विदेश में रनों के लिहाज से टेस्ट में भारत की 5 सबसे बड़ी जीत, एजबेस्टन में बना नया रिकॉर्ड

England v India - 2nd Rothesay Test Match: Day Five - Source: Getty
England v India - 2nd Rothesay Test Match: Day Five - Source: Getty

Team India Biggest Test Wins Overseas: एजबेस्टन में भारतीय टीम ने आखिर वो कमाल कर ही दिया, जो पिछले 58 साल में एक बार भी नहीं हुआ था। टीम इंडिया ने युवा खिलाड़ी शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड को एजबेस्टन के मैदान पर टेस्ट मैच में शिकस्त दे दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने इस मुकाबले में इंग्लैंड को 336 रनों से हराया। ये पहला मौका है, जब भारत ने विदेश में रनों के लिहाज से इतनी बड़ी जीत हासिल की है। इस आर्टिकल में हम विदेश में रनों के लिहाज से टेस्ट में भारत की 5 सबसे बड़ी जीत के बारे में जानेंगे।

Ad

5. 279 रन - बनाम इंग्लैंड (लीड्स, 1986)

1986 में टीम इंडियन ने इंग्लैंड का दौरा किया था। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच लीड्स में हुआ था। जिसमें टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 279 रनों से पटखनी दी थी। इंग्लैंड को इस मैच को जीतने के लिए चौथी पारी में 408 रन बनाने थे, जिसका पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 128 रनों पर ढेर हो गई थी।

4. 295 रन - बनाम ऑस्ट्रेलिया (पर्थ, 2024-25)

2024 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच पर्थ में हुआ था, जिसे मेन इन ब्लू ने 295 रनों के अंतर से अपने नाम किया था। भारत की इस जीत में जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान रह था। उन्होंने दोनों पारियों में कुल 8 विकेट लिए थे।

3. 304 रन - बनाम श्रीलंका (गाले, 2017)

विदेशी धरती पर रनों के लिहाज से भारत ने टेस्ट में अपनी तीसरी सबसे बड़ी जीत श्रीलंका के खिलाफ दर्ज की है। 2017 में गाले में हुए टेस्ट में भारत ने श्रीलंका को 304 रन से रौंदा था। उस मैच में टीम इंडिया की जीत के हीरो शिखर (190) रहे थे।

2. 318 रन - बनाम वेस्टइंडीज (नार्थ साउंड, 2019)

2019 में टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में वेस्टइंडीज का दौरा किया। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच नार्थ साउंड में हुआ, जिसे इंडियन टीम 318 रनों से जीतने में सफल रही। इस जीत के नायक अजिंक्य रहाणे रहे थे।

1. 336 रन - बनाम इंग्लैंड (एजबेस्टन, 2025)

विदेश में भारत ने टेस्ट में सबसे बड़ी जीत इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में अपने नाम दर्ज की। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम को 336 रनों से मात दी। इस जीत की मदद से भारत ने सीरीज में 1-1 बराबरी की।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications