Shubman Gill preparation for Test during IPL: भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। वह इंग्लैंड दौरे पर लगातार कमाल कर रहे हैं। पहले टेस्ट में शतक लगाने के बाद उन्होंने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 269 रन बना डाले। इससे पहले गिल का SENA देशों में प्रदर्शन काफी खराब रहा था और उनके ऊपर लगातार सवाल खड़े होते रहे थे। हालांकि, इस बार उन्होंने सभी आलोचकों का मुंह पूरी तरह बंद कर दिया है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद गिल ने बल्लेबाजी में आए इस बदलाव के बारे में बात की।
गिल ने अपनी हालिया सफलता का श्रेय न सिर्फ बल्लेबाज़ी में किए गए सुधार को दिया, बल्कि फील्डिंग में सुधार को भी अहम बताया।
गिल ने कहा, यह एक अच्छी स्थिति है जिसमें मैं हूं। मैंने कुछ चीजों पर काम किया और आईपीएल के अंत में, जो कि टेस्ट क्रिकेट में जाने से पहले बहुत जरूरी था। अब तक चीजें जैसी चली हैं, उससे लगता है कि वह मेरे लिए कारगर साबित हो रही हैं।
फील्डिंग काफी अहम पहलू- गिल
गिल ने बताया कि वह हाल के दिनों में स्लिप फील्डिंग का ज़्यादा अभ्यास नहीं कर पाए थे क्योंकि वह बल्लेबाजी पर ध्यान दे रहे थे। लेकिन उन्होंने यह भी माना कि जब मौका मिला तो उन्होंने कैच पकड़कर टीम को फायदा पहुंचाया। उन्होंने टीम की फील्डिंग को लेकर भी खुलकर बात की। पहले टेस्ट में भारत ने काफी लचर फील्डिंग की थी और कई कैच टपकाए थे। हालांकि, दूसरे टेस्ट में टीम की कैचिंग काफी शानदार दिख रही है। इंग्लैंड के तीन विकेट गिर चुके हैं और तीनों ही बल्लेबाज कैच आउट हुए हैं। दूसरे और तीसरे स्लिप में भारत की कैचिंग काफी शानदार दिखी है।
गिल ने कहा, मैंने पिछले कुछ दिनों में स्लिप में कोई कैच नहीं पकड़ा क्योंकि मैं बैटिंग कर रहा था, लेकिन उन कैचों को लेना अच्छा लगा। फील्डिंग बहुत अहम थी और हमने इस बारे में बात की थी कि अगर हम पिछले मैच में आधे भी अच्छे होते, तो नतीजा कुछ और हो सकता था।