भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal.) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ हुई एक मजेदार घटना का खुलासा किया है। गिल ने बताया कि किस तरह उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में रोहित शर्मा को पहली गेंद पर स्ट्राइक लेने से रोक दिया था और खुद स्ट्राइक ली थी और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा था।
शुभमन गिल के मुताबिक पहली गेंद पर स्ट्राइक लेने के बाद वो जीरो पर आउट हो गए थे
गिल ने बताया कि मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा उन्हें पहली गेंद पर स्ट्राइक नहीं लेने देते थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुभमन गिल का डेब्यू सीरीज था और उस दौरान दोनों ओपनर्स ने उन्हें पहली गेंद पर स्ट्राइक लेने से मना कर दिया था।
21 वर्षीय खिलाड़ी ने बताया कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने खुद ही स्ट्राइक ली और तीन गेंद खेलने के बाद बिना खाता खोले आउट हो गए। द ग्रेड क्रिकेटर यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान गिल ने कहा,
मैं कभी पहली गेंद पर स्ट्राइक नहीं लूंगा। मुझे याद है मेरे डेब्यू इनिंग में मयंक अग्रवाल ने कहा था कि तुम अभी दबाव में हो इसलिए मैं स्ट्राइक लेता हूं। मयंक ने दोनों ही पारियों में पहली गेंद पर स्ट्राइक ली थी। इसके बाद अगले मैच में मुझे स्ट्राइक लेना था लेकिन मयंक अग्रवाल उस मुकाबले में नहीं खेले। उस मैच में रोहित शर्मा ने खेला और मुझसे कहा कि स्ट्राइक वो ही लेंगे। इसके बाद इंग्लैंड के उस मुकाबले तक उन्होंने ही स्ट्राइक ली थी। मुझे नहीं पता कि मैंने उन्हें ऐसा करने से मना क्यों किया और खुद स्ट्राइक क्यों ली। निश्चित तौर पर ये मेरे काम नहीं आया। मैं तीसरी या चौथी गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गया। लेकिन अब ऐसा दोबारा नहीं होगा।
ये भी पढ़ें: सुरेश रैना ने बताया कि जब सौरव गांगुली को हटाकर राहुल द्रविड़ को कप्तान बनाया गया था तब टीम में कैसा माहौल था