Shubman Gill Angry Reaction on Pitch curator: भारत के कप्तान शुभमन गिल ने ओवल पिच के क्यूरेटर ली फोर्टिस के व्यवहार पर नाराजगी जाहिर की है, जिन्होंने भारतीय टीम को पिच के पास जाकर निरीक्षण करने से मना कर दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोर्टिस ने भारतीय टीम के सदस्यों को मैन पिच से कम से कम 2.5 मीटर की दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए, जिससे कोचिंग स्टाफ हैरान रह गया। गंभीर को फोर्टिस का ये व्यवहार बिल्कुल भी पसंद नही आया था। इसी वजह से उनकी पिच क्यूरेटर से तीखी बहस हो गई थी।शुभमन गिल ने पिच क्यूरेटर के व्यवहार पर जताई नाराजगीभारत के कप्तान शुभमन गिल ने बुधवार को प्री-मैच प्रेस कांफ्रेंस में ओवल क्यूरेटर फोर्टिस के रवैये पर नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्हें पहले कभी ऐसी हिदायत नहीं मिली थी कि पिच से 2.5 मीटर दूर रहना है।गिल ने कहा,"जहां तक मुझे याद है, कभी भी ऐसा निर्देश नहीं मिला कि हमें पिच से 2.5 मीटर दूर रहना है। जब तक आपके पैरों में रबर स्पाइक्स होते हैं या आप नंगे पांव होते हैं, तब तक आप पिच को नजदीक से देख सकते हैं। मुझे नहीं लगता कल जो कुछ हुआ उसकी जरूरत थी। क्यूरेटर ने हमें क्यों रोका? हमने यहां चार मैच खेले हैं, और किसी भी क्यूरेटर ने हमें ऐसा नहीं कहा। हम काफी क्रिकेट खेल चुके हैं और देख चुके हैं। हमने कई बार पिच का मुआयना किया है, मुझे नहीं समझ रहा कि इस बात को लेकर इतना हंगामा क्यों हो रहा है।"जब गिल से पूछा गया कि गंभीर की क्यूरेटर की लड़ाई दबाव की वजह से हुई? इसपर कप्तान ने कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। हमारे साथ ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है, जब किसी पिच क्यूरेटर आकर हमसे कहे कि हम पिच को 3 मीटर दूर से देखें।वहीं, इस मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड ने आगामी मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है। मेजबानों की टीम में चार बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। बेन स्टोक्स आगामी मैच में शोल्डर इंजरी के चलते हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उनकी जगह ओली पोप कप्तानी करते हुए दिखेंगे। दूसरी तरफ, भारतीय टीम की प्लेइंग-11 का पता टॉस के बाद ही चलेगा।