इंग्लैंड का यह कैसा डबल स्टैंडर्ड? भारतीय स्टाफ को 2.5 मीटर दूर रहने को कहा, अंग्रेज खिलाड़ी पिच पर कर रहे शैडो प्रैक्टिस

IND vs ENG Oval Test Pitch Controversy England Double Standard Exposed English Players Shadow practice on track
इंग्लैंड के खिलाड़ी पिच पर शैडो प्रैक्टिस करते दिखे (Photo Credit: Twitter)

IND vs ENG Kennington Oval Pitch Controversy: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवां और निर्णायक मुकाबला गुरुवार 31 जुलाई से केनिंगटन ओवल में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले यहां की पिच पर लगातार बवाल जारी है। दरअसल मंगलवार को पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस और भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर के बीच हुई तीखी बहस का मामला लगातार गरमा रहा है। दरअसल भारतीय स्टाफ को क्यूरेटर द्वारा पिच से 2.5 मीटर दूर रहने को कहा गया था। वहीं जब बुधवार को मैच से एक दिन पहले इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों की पिच पर घूमने की फोटो आई तो लाजिमी था भारतीय फैंस का भड़कना।

Ad
Ad

इंग्लैंड के डबल स्टैंडर्ड की खुली पोल

इंग्लैंड क्रिकेट और उसके सदस्यों के ऊपर लगातार इस विवाद के बाद सवाल उठ रहे हैं। यह मामला पूरे 24 घंटे पुराना हुआ भी नहीं था कि अंग्रेजों का डबल स्टैंडर्ड सामने आ गया है। सोशल मीडिया पर लंदन में मौजूद भारतीय पत्रकारों ने एक नहीं अनेक ऐसी फोटोज शेयर की हैं जिसमें इंग्लिश प्लेयर्स पिच पर शैडो प्रैक्टिस कर रहे हैं। पिच पर खड़े हैं, और उनके साथ वही पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस भी मौजूद है। मगर क्या 24 घंटे में इस क्यूरेटर के उसूल और नियम बदल गए। यह अंग्रेजों के दोहरे मापडंड को दर्शाता है।

Ad

इतना ही नहीं साल 2023 की भी इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुल्लम की एक तस्वीर खूब वायर हुई थी। उस तस्वीर में मैकुल्लम इसी क्यूरेटर के साथ पिच के ऊपर खड़े नजर आ रहे हैं। मगर अचानक इस क्यूरेटर को 2.5 मीटर दूर रहने का नियम तब याद आता है जब टीम इंडिया ग्राउंड पर प्रैक्टिस कर रही थी। इस पूरे मामले पर भारत के कई पूर्व क्रिकेटरों ने इंग्लैंड क्रिकेट को बुरी तरह घेरा है और काफी खरी खोटी भी सुनाई है। वहीं सभी ने हेड कोच गौतम गंभीर की खुलकर तारीफ भी की है।

Ad

नहीं बाज आ रहे अंग्रेज

इस पूरी सीरीज में एक नहीं कई ऐसे वाकिये हुए हैं जिससे अंग्रेजों का यह दोहरा व्यवहार उजागर हुआ है। वह खुद 650 पार तक खेलते हैं बिना पारी घोषित करते हुए तो दिक्कत नहीं। भारतीय टीम जब एजबेस्टन में ऐसा कर रही थी तो लगातार हैरी ब्रूक जैसे खिलाड़ी उन्हें पोक करते हुए टिप्पणियां कर रहे थे। वहीं रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को खुद आउट नहीं कर पाना और फिर उनसे बेन स्टोक्स का जबरदस्ती ड्रॉ के लिए हाथ बढ़ाने की गुहार लगाना। लगातार इंग्लैंड ने इस सीरीज में गेम स्पिरिट जैसी चीजों का हनन किया है। जवाब में भारत से उसी की उम्मीद लगाते हैं।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications