"ये टेस्ट मैच है, IPL नहीं"- साधारण कप्तानी को लेकर फैंस ने शुभमन गिल को किया टारगेट, गंभीर की भी लगी क्लास 

gautam gambhir, shubman gill, ind vs eng, eng vs ind
शुभमन गिल और गौतम गंभीर फैंस के निशाने पर (Pc: X@@Puli1718)

Fans Reaction on Shubman Gill Captaincy: इंग्लैंड के खिलाफ हो रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल भले ही शानदार बल्लेबाजी के दमपर फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं, लेकिन बतौर कप्तान वो अब तक प्रभावित नहीं कर पाए। एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड की पारी में भारत ने 84 रन पर 5 विकेट झटक लिए थे और ऐसा लग रहा था कि मेजबान टीम जल्दी ही निपट जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Ad

हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ तेजी से रन बनाने में जुटे हैं। भारतीय गेंदबाज छठा विकेट नहीं निकाल पा रहे। कप्तान शुभमन गिल के सारे गेंदबाजी और फील्डिंग को लेकर आजमाए पैंतरे फेल हो रहे हैं, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उनकी लीडरशिप का मजाक उड़ाया जा रहा है।

शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर आए रिएक्शंस

Ad

(जब भी भारत आगे बढ़ता है, शुभमन गिल की कप्तानी उन्हें वापस नीचे ले आती है। कृपया उन्हें अभी बदल दें।)

Ad

(इंग्लैंड के 5 विकेट 100 रन से कम पर हासिल करने के बाद शुभमन गिल की कप्तानी बहुत खराब रही।)

Ad

(शुभमन गिल की बेहद खराब कप्तानी।)

Ad
Ad

(शुभमन गिल की कप्तानी किसी कचरे से कम नहीं।)

Ad

(शुभमन गिल की अब तक की कप्तानी बहुत ही साधारण रही है। फील्ड प्लेसमेंट में स्पष्टता नहीं, बॉडी लैंग्वेज में आक्रामकता नहीं। गेंदबाजी में हुए बदलाव बेअसर। ऐसा लगता है कि वो सोच रहे होंगे कि मैं कप्तान क्यों बना, यही बात वह चयन समिति से पूछ रहे हैं।)

Ad
Ad
Ad

(शुभमन गिल की कप्तानी खराब रही। प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में बनाए रखने की क्या जरूरत है? खराब गेंदबाजी। चयनकर्ताओं ने प्रसिद्ध की जगह अर्शदीप को मौका दिया। यह टेस्ट मैच है, आईपीएल नहीं।)

Ad

(शुभमन गिल को कप्तानी नहीं आती। इंग्लैंड में दोनों छोर पर वह स्पिनरों का उपयोग कर रहे हैं।)

Ad
Ad
Ad

(वाशिंगटन सुंदर की जगह कुलदीप यादव को बाहर बैठाना दुखद है, इस सीरीज का नतीजा चाहे जो भी हो, गौतम गंभीर को कोच पद से हटा देना चाहिए। टीम का चयन हैरान करने वाला है।)

(गौतम गंभीर को समझना चाहिए कि हमें अपनी बल्लेबाजी नहीं, बल्कि गेंदबाजी को मजबूत करने की जरूरत है। बहुत रक्षात्मक दृष्टिकोण। प्रसिद्ध कृष्णा या सुंदर की जगह कुलदीप को चुनना चाहिए था।)

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications