3 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने नंबर 4 पर आकर एजबेस्टन में जड़ा टेस्ट शतक, शुभमन गिल भी हुए शामिल  

England v India - 2nd Rothesay Test Match: Day One - Source: Getty
शतक का जश्न मनाते हुए शुभमन गिल

Number 4 Indian Batters Scored Test Hundred At Edgbaston: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच की शानदार शुरुआत की है। बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जा रहे मुकाबले के पहले दिन का खेल टीम इंडिया के नाम रहा। भारत ने दिन की समाप्ति 310/5 के स्कोर के साथ की, जिसमें शुभमन गिल की नाबाद शतकीय पारी का अहम योगदान रहा। गिल ने कप्तान के तौर पर लगातार दूसरा शतक जड़ा और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ले गए।

Ad

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अपनी शतकीय पारी से शुभमन गिल ने कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए। उनका नाम अब उन भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हो गया है, जिन्होंने एजबेस्टन में नंबर 4 पर आकर टेस्ट शतक जड़ने का कारनामा किया हुआ है। इस आर्टिकल में उनका ही जिक्र करने जा रहे हैं।

3. शुभमन गिल

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल लंच से पहले नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे। लंच के बाद उन्होंने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी की और फिर अपनी पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने कमजोर गेंदों का फायदा उठाया और कुछ खूबसूरत शॉट खेले। इसके बाद, गिल ने तीसरे सत्र में अपना शतक पूरा किया। भारतीय कप्तान 114 रन बनाकर नाबाद हैं और अब देखना होगा कि वह अपनी पारी को दोहरे शतक में तब्दील कर पाते हैं या नहीं।

2. विराट कोहली

2018 के इंग्लैंड दौरे पर पहला टेस्ट एजबेस्टन में ही खेला गया था और इसमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी। इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर 287 के करीब भारत को पहुंचाने का श्रेय कोहली को ही जाता है, जिन्होंने नंबर 4 पर आकर 149 रन बनाए थे। कोहली ने अपनी पारी में 225 गेंदों का सामना किया था और 22 चौके व एक छक्का लगाया था। विराट की पारी की बदौलत भारत ने 274 रन बनाए थे। हालांकि, बाद में दूसरी पारी में टीम इंडिया लक्ष्य हासिल करने से पहले ही ऑल आउट हो गई थी और मुकाबला हार गई थी।

1. सचिन तेंदुलकर

एजबेस्टन में भारत की तरफ से नंबर 4 पर सबसे पहला शतक क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बल्ले से 1996 में आया था। मैच में इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी लेकिन तेंदुलकर ने एक शानदार पारी खेली थी। भारत की दूसरी पारी में सचिन ने 177 गेंदों में 122 रन बनाए थे लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला था। इसी वजह से इंग्लैंड को टीम इंडिया ज्यादा बड़ा लक्ष्य नहीं दे पाई थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications