शुभमन गिल ने अंग्रेजों की धरती पर जड़ा ऐतिहासिक शतक, विराट कोहली और सुनील गावस्कर की खास लिस्ट में हुए शामिल

Neeraj
England v India - 2nd Rothesay Test Match: Day One - Source: Getty
England v India - 2nd Rothesay Test Match: Day One - Source: Getty

Shubman Gill second consecutive hundred as test captain: भारतीय क्रिकेट टीम के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का इंग्लैंड दौरे पर बल्ले से धमाल लगातार जारी है। सीरीज के पहले मैच में शतक लगाने के बाद अब गिल ने लगातार दूसरे मैच में भी शतक जड़ दिया है। एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय कप्तान ने 199 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने जो रूट की दो लगातार गेंदों पर चौके लगाते हुए इस उपलब्धि को हासिल किया। लगातार दूसरे टेस्ट में शतक लगाने के साथ ही गिल ने कुछ बड़ी उपलब्धियां भी अपने नाम की है।

Ad
Ad

लगातार दूसरे टेस्ट में कप्तान के तौर पर शतक लगाते ही गिल चौथे भारतीय कप्तान बने हैं जिन्होंने कप्तान के रूप में अपने पहले दो टेस्ट मैचों में ही लगातार शतक लगाए हैं। इस मामले में विराट कोहली पहले स्थान पर हैं जिन्होंने कप्तान के तौर पर अपने पहले दो टेस्ट मैचों में तीन शतक लगा दिए थे। इस लिस्ट में विजय हजारे और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों का नाम भी शामिल है। गिल इसमें शामिल होने वाले चौथे भारतीय बन चुके हैं।

इसके साथ ही गिल इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान के रूप में लगातार दो टेस्ट मैचों में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं। आखरी बार यह कारनामा मोहम्मद अजहरूद्दीन ने 1990 में किया था। इसका मतलब है कि 35 साल के बाद किसी भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्ट में शतक लगाया है। सबसे पहले 1951-52 में विजय हजारे ने घरेलू धरती पर ऐसा किया था।

25 की उम्र में ही गिल का जलवा

गिल का यह भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 16वां शतक है। 25 साल की उम्र में वह भारत के लिए तीसरे सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। इस उम्र में भारत के लिए सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है जिन्होंने 40 शतक लगा दिए थे। कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं जिनके नाम 25 साल की उम्र में भारत के लिए 26 शतक दर्ज थे।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications