Yashasvi Jaiswal Broke 51 Year old record: युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन लगातार जारी है। बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में जायसवाल ने 87 रन बनाए। भारतीय क्रिकेट टीम को एक बेहतरीन शुरुआत दिलाने के बाद जायसवाल ने सीरीज में एक और शानदार पारी खेली। भले ही वह अपने शतक से केवल 13 रन दूर रह गए लेकिन इस दौरान उन्होंने एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जायसवाल अब बर्मिंघम में सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए हैं।
जायसवाल द्वारा 107 गेंद में खेली गई 87 रनों की पारी बर्मिंघम में टेस्ट क्रिकेट में किसी भारतीय सलामी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी हो गई है। जायसवाल ने सुधीर नायक के 51 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। नायक ने 1974 में 165 गेंद का सामना करते हुए 77 रनों की पारी खेली थी। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर महान भारतीय ओपनर सुनील गावस्कर का नाम है जिन्होंने 1979 में इस मैदान पर 68 रनों की पारी खेली थी।
वैसे तो जायसवाल का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उनके आंकड़े अदभुत हो जाते हैं। इस एक टीम के खिलाफ जायसवाल को बल्लेबाजी करना काफी पसंद है। जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में दो दोहरे शतक लगाए थे और क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में धमाकेदार अंदाज में अपना परिचय दिया था। इसी सीरीज में उन्होंने तीन अर्धशतक भी जड़े थे। अब इंग्लैंड के अपने पहले दौरे पर ही जायसवाल ने शतक के साथ शुरुआत की थी।
लीड्स में खेले गए पहले मैच की पहली पारी में जायसवाल ने 101 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। इस मैच की दूसरी पारी में उनका बल्ला जरूर खामोश रहा था, लेकिन दूसरे टेस्ट में 87 रन बनाकर उन्होंने यह दिखाया कि उनकी बल्लेबाजी में कितनी निरंतरता है। जायसवाल की ये बल्लेबाजी भारतीय टीम के लिए संजीवनी साबित हो रही है क्योंकि इस कठिन दौरे पर उनका बल्लेबाजी क्रम काफी नया और कम अनुभव वाला है।