एजबेस्टन टेस्ट में यशस्वी जायसवाल और बेन स्टोक्स के बीच हुआ पंगा! तीखी बहस करते आए नजर

IND vs ENG, ENG vs IND, Ben Stokes, Yashasvi Jaiswal
Live footage screenshot (credit: Jio Hotstar)

Heated Moment between Yashasvi Jaiswal and Ben Stokes: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बैटिंग कर रही है। लीड्स टेस्ट में शतकीय पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल इस मैच में भी कमाल की लय में नजर आ रहे हैं। हालांकि, 17वें ओवर के दौरान इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के साथ उनकी तीखी बहस हुई। इस वाकये की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Ad

दरअसल, भारतीय पारी का 17वां ओवर स्टोक्स ने किया। इस ओवर की चौथी गेंद के बाद वह जायसवाल से कुछ कहते नजर आए। भारतीय ओपनर भी जवाब देने से पीछे नहीं हटा। हालांकि, दोनों के बीच क्या बातचीत हुई इसके बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है। लेकिन पूरी उम्मीद है कि स्टोक्स ने इसके जरिए जायसवाल का ध्यान भटकाने का प्रयास किया होगा। इंग्लिश प्लेयर्स अक्सर इस तरह की माइंड गेम्स खेलते हैं।

Ad
Ad

भारतीय टीम ने पहले सेशन में 2 विकेट खोकर बनाए 98 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरने के बाद मेन इन ब्लू की शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि मेहमानों ने अपना पहला विकेट जल्दी ही खो दिया। लेकिन इसके बाद जायसवाल और करुण नायर ने मोर्चा संभालते हुए बढ़िया बल्लेबाजी की। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 80 रन की पार्टनरशिप हुई। इस जोड़ी को ब्रायडन कार्स ने तोड़ा। लंच ब्रेक से ठीक पहले उन्होंने नायर को हैरी ब्रूक के हाथों कैच आउट करवाकर अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई। नायर 50 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुए।

दूसरी तरफ, जायसवाल नाबाद 62 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर डटे हुए हैं। लंच ब्रेक होने तक टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए। नायर के आउट होने के बाद कप्तान गिल नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे हैं, जिन्होंने अपना खाता खोल लिया है।

लंच के बाद, जहां भारत की कोशिश दोनों सेशन में बिना कोई विकेट खोए एक बड़ा स्कोर बनाने की होगी। वहीं, इंग्लिश टीम ज्यादा से ज्यादा विकेट चटकाने की योजना से मैदान पर उतरेगी। मालूम हो कि इंग्लैंड टीम ने पहले टेस्ट में 5 विकेट से जीत हासिल की थी और उसने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की हुई है। इसलिए भारत के लिए सीरीज में वापसी करने के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications