न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर साइमन डूल (Simon Doull) ने पाकिस्तान के कराची नेशनल स्टडियम पिच की आलोचना की है और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) पर कटाक्ष भी किया। उनके इस कमेंट की वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल भी हो रही है।
पिछले काफी समय में पाकिस्तान की पिचों की आलोचनाएं की जा रही हैं। पिछले एक साल में कई टीमों ने पाकिस्तान का दौरा किया है लेकिन उनका कहना रहा है कि पाकिस्तान की पिच ने मैच का मजा किरकिरा कर दिया है। इस दौरान कई पूर्व क्रिकेटर भी इन पिचों की कड़ी आलोचना कर चुके हैं।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट के दौरान भी कराची के नेशनल स्टेडियम की पिच को लेकर कमेंटेटर साइमल डूल ने कटाक्ष किया। मशहूर कमेंटेटर ने अपनी भड़ास निकालते हुए कई सवाल खड़े किए और कहा कि ऐसी पिचें बनाने की इज़ाजत कौन देता है। इसके साथ ही उन्होंने बाबर आजम पर भी तीखे कमेंट किए। वायरल वीडियो में उन्होंने कहा,
ये निर्देश कहाँ से आते हैं? क्या वे बाबर आज़म से आते हैं? क्या वह अपने आंकड़ों को सुधारने के लिए इन सड़कों पर खेलना चाहते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि ये पिचें कुछ भी प्रदान नहीं करती हैं। इस पर कोई घास नहीं है। कोई सीम मूवमेंट नहीं है और बिलकुल भी उछाल नहीं है। उन्होंने आगे सुझाव दिया कि ग्राउंड स्टाफ को अपना काम करने के लिए फ्री हैंड दिया जाना चाहिए।
पूर्व कीवी खिलाड़ी ने कहा कि आप मीर हमजा जैसे व्यक्ति को चुन रहे हैं जिसका प्रथम श्रेणी में शानदार रिकॉर्ड है। आप उन लोगों को चुनते हैं जो उस स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं, लेकिन वे आते हैं और इस पिच पर गेंदबाजी करते हैं। अगर आप इस प्रकार की सतहों का निर्माण करने जा रहे हैं, तो आप उनसे वही काम करने की उम्मीद नहीं कर सकते हैं जो वे प्रथम श्रेणी स्तर पर कर रहे हैं।