"दक्षिण अफ्रीका डरपोक है", पूर्व क्रिकेटर ने जमकर निकाली भड़ास

दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बल्‍लेबाजी में खराब प्रदर्शन किया
दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बल्‍लेबाजी में खराब प्रदर्शन किया

न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डुल (Simon Doull) ने ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) के खिलाफ टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के अपने पहले मैच में खराब प्रदर्शन करने के लिए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket team) की जमकर आलोचना की है।

दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अबुधाबी में खेले गए मुकाबले में खराब बल्‍लेबाजी का नजारा पेश किया और 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 118 रन बनाए।

क्रिकबज लाइव से बातचीत में डुल ने ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण की तारीफ की। उन्‍होंने प्रोटियाज टीम के एक बार फिर वर्ल्‍ड इवेंट में साधारण सोच को कोसा।

डुल का मानना है कि आईसीसी इवेंट्स में दक्षिण अफ्रीका की आदत बन चुकी है कि वह स्थिति का सामने आकर मुकाबला नहीं कर पाती। उन्‍होंने कहा, 'इस पिच पर भले ही 185 या 190 रन नहीं बनते, लेकिन 118 भी नहीं बनते। ऑस्‍ट्रेलिया ने अच्‍छा खेला। टेंबा बावुमा का शॉट, ऐसा लगा कि गेंद ने ज्‍यादा उछाल प्राप्‍त नहीं किया। कुछ अच्‍छी गेंदें थी, तो कुछ खराब बल्‍लेबाजी। ऑस्‍ट्रेलिया में जीत की ललक दिखी। दक्षिण अफ्रीका डरपोक दिखी। यह दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी समस्‍या है।'

डुल ने आगे कहा, 'इन वर्ल्‍ड टूर्नामेंट्स में, बार बार दक्षिण अफ्रीका डरपोक नजर आया। उन्‍हें इससे बाहर निकलने की जरूरत है और आक्रामक होना चाहिए। ऐसा लगता है कि उनमें क्षमता नहीं है।'

बहरहाल, दक्षिण अफ्रीका ने 118 रन बनाने के बाद ऑस्‍ट्रेलिया को आसानी से जीत हासिल नहीं करने दी। प्रोटियाज गेंदबाजों ने स्‍टीव स्मिथ और ग्‍लेन मैक्‍सवेल को आउट करके मुकाबला रोमांचक बना दिया था। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम दो गेंदें शेष रहते लक्ष्‍य हासिल कर पाईं।

दिनेश कार्तिक ने क्विंटन डी कॉक की सोच पर दी प्रतिक्रिया

इस बीच दिनेश कार्तिक ने भी अपनी राय प्रकट की है। उनका मानना है कि मिडिल ऑर्डर के बल्‍लेबाजों के फॉर्म में नहीं होने से टॉप ऑर्डर के बल्‍लेबाजों पर दबाव है।

दिनेश कार्तिक ने कहा, 'पारी की शुरूआत में दक्षिण अफ्रीका ने जज्‍बा दिखाया। बावुमा ने जज्‍बा दिखाया। मगर उन्‍हें इसकी आदत नहीं है कि अगर कुछ विकेट्स गिर जाएं तो फिर हमें कैसे खेलना है। जब आप अपने मिडिल ऑर्डर को लेकर आश्‍वस्‍त नहीं हैं, तो आपको अपना खेल बदलना पड़ता है।'

कार्तिक ने आगे कहा, 'क्‍या क्विंटन डी कॉक उनमें से हैं, जो इसमें ढल जाएं? आज उन्‍होंने कोशिश की, लेकिन यह काम नहीं आया। मेरा बस इतना मानना है कि ऐसा आपके साथ तब होता है जब आपको टी20 क्रिकेट खेलने का ज्‍यादा अनुभव नहीं हो।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications