ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया को मिलेगा नया हेड कोच! बड़ा अपडेट आया सामने

Photo Credit: X@IPL and X@ImTanujSingh
Photo Credit: X@IPL and X@ImTanujSingh

Sitanshu Kotak India A Coach: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सेलेक्शन कमेटी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली भारत ए टीम की घोषणा पहले ही कर दी है। इस दौरे पर टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ए टीम के विरुद्ध दो टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। वहीं, इसके बाद भारत ए और भारत की सीनियर टीम के बीच एक अभ्यास मुकाबला भी खेला जाना है। वहीं, अब खबर सामने आ रही है कि इस दौरे के लिए सितांशु कोटक को टीम का हेड कोच नियुक्त किया जा सकता है।

Ad

भारत ए टीम को मिलेगा नया हेड कोच

नेशनल क्रिकेट अकादमी के कोच सितांशु कोटक इससे पहले भी भारत ए टीम के साथ कई दौरे पर जा चुके हैं, जब टीम के नियमित कोच उपलब्ध नहीं होते। कोटक पूर्व भारतीय कोच राहुल द्रविड़ के खास दोस्त हैं, उन्होंने उनसे कोचिंग के भी कई गुण सीखे हैं। बता दें कि भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच पहला टेस्ट मैच 31 अक्टूबर से शुरू होगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 7 नवंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित होगा। इस दौरे के लिए आज भारत ए टीम का स्क्वाड ऑस्ट्रेलिया रवाना होगा।

Ad

इस दौरे के लिए चयनकर्तओं ने उन खिलाड़ियों को मौका दिया है, जिन्होंने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में जोरदार प्रदर्शन किया है। इनमें अभिमन्यु ईश्वरन जैसे स्टार खिलाड़ियों के नाम भी शामिल हैं, जो उप-कप्तान की भूमिका भी निभाते हुए नजर आएंगे। इस दौरे के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान मिली है।

वहीं, ईशान किशन, साई सुदर्शन और नवदीप सैनी जैसे खिलाड़ी भी स्क्वाड में जगह बनाने में सफल रहे हैं। भारत की सीनियर टीम के चयनकर्ता ही इस सीरीज पर खिलाड़ियो के प्रदर्शन पर खास नजर रखेंगे। खासकर टीम की पेस बैटरी पर। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है, जो कि एक लम्बा दौरा होगा। ऐसे में टीम मैनेजमेंट तेज गेंदबाजों के विकल्प पहले से तैयार करना चाहेगी। खलील अहमद और यश दयाल जैसे गेंदबाज अपने उम्दा प्रदर्शन के जरिए चयनकर्तओं को प्रभावित कर सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत ए का स्क्वॉड

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), नितीश कुमार रेड्डी, साई सुदर्शन, देवदत्त पडीक्कल, रिकी भुई, बाबा इंद्रजीत, ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, यश दयाल, खलील अहमद, नवदीप सैनी, मानव सुथार, तनुष कोटियान

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications