मोहम्मद हफीज समेत 6 पाकिस्तानी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव 

पाकिस्तान टीम को बड़ी राहत
पाकिस्तान टीम को बड़ी राहत

पाकिस्तान टीम के 6 खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट तीन दिन में दूसरी बार निगेटिव आई है। इसमें मोहम्मद हफीज, शादाब खान और वहाब रियाज जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं। सभी 6 खिलाड़ी अब पाकिस्तान टीम के साथ इंग्लैंड में जुड़ सकते हैं।

इन तीनों दिग्गज खिलाड़ियों के अलावा फखर जमान, मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद हसनेन की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब इन खिलाड़ियों के यूके जाने का इंतजाम करेगी, जहां वॉरसेस्टर में यह टीम के साथ इंग्लैंड सीरीज से पहले जुडेंगे।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली भारतीय प्लेइंग इलेवन अब कहां हैं?

पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट और इसके बाद तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इसी वजह से टीम के 20 खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं और उन्होंने अपना 14 दिन का आइसोलेशन पीरियड शुरू कर दिया है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी किए गए स्टेटमेंट में कहा गया,

"फखर जमान, मोहम्मद हसनेन, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान और वहाब रियाज की कोरोना रिपोर्ट तीन दिन में दूसरी बार निगेटिव आई है। अब वो वॉरसेस्टर में पाकिस्तान टीम के साथ जुड़ सकते हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका तब लगा था, जब टीम के 10 खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसमें काशिफ भट्टी, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हफीज, शादाब खान, मोहम्मद हसनेन, फखऱ जमान, वहाब रियाज, हारिस राउफ, इरफान खान और हैदर अली शामिल थे।

हालांकि 10 में 6 खिलाड़ियों की रिपोर्ट अब दो बार पॉजिटिव आ गई है, तो वो टीम के साथ जुड़ सकते हैं। इसके अलावा बचे हुए 4 खिलाड़ियों की रिपोर्ट जबतक दो बार निगेटिव नहीं आ जाती, वो टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे।

इसके अलावा शोएब मलिक अभी तक टीम के साथ नहीं जुड़े हैं, वो अभी अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। हालांकि वो 24 जुलाई तक टीम के साथ जुड़ सकते हैं।

इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान की संशोधित टीम

आबिद अली, इमाम उल हक, शान मसूद, अजहर अली (टेस्ट कप्तान), असद शफीक, बाबर आजम (टी20 कप्तान), फवाद आलम, इफ्तिकार अहमद, खुशदिल शाह, सरफराज अहमद, फहीम अशरफ, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, सोहेल खान, उस्मान शिनवारी, इमाद वसीम, यासिर शाह, मूसा खान और रोहेल नजीर।

यह भी पढ़ें: भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

Quick Links

Edited by मयंक मेहता