ऑस्ट्रेलिया (Australia) के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) का कहना है कि वह ऊँगली में लगी चोट से बाहर आकर वनडे सीरीज के बचे हुए तीन मैचों के लिए टेस्ट सीरीज की संभावनाओं को खतरे में नहीं डालना चाहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि टीम से बाहर रहना खराब लगता है। उनकी इस प्रतिक्रिया से समझा जा सकता है कि वह शायद अगले वनडे मैचों में नहीं खेलेंगे।
स्टार्क ने मीडिया से बातचीत में कहा कि घाव में अभी भराव पूरी तरह से नहीं हुआ है। अगले कुछ दिनों में यह ठीक होगा। एक बार हम कोलम्बो जाकर देखेंगे कि यह कैसा है। घाव किस तरह है यही देखने की बात है और इसके अलावा टेस्ट सीरीज के ऊपर भी नज़रें हैं और इससे कोई समझौता नहीं है। तीसरा, चौथा या पांचवां, कौन सा मैच मैं खेल पाऊंगा, इसके बारे में सुनिश्चित नहीं हूं।
गौरतलब है कि स्टार की तर्जनी ऊँगली में चोट लगी है। श्रीलंका दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की टीम को टेस्ट सीरीज में भी खेलना है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट और खुद स्टार्क किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहेंगे।
एकदिवसीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की थी। पहला मैच जीतने के बाद अगले मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने भी धाकड़ वापसी करते हुए जीत हासिल की। दोनों टीमें फ़िलहाल बराबरी पर हैं। देखना होगा कि यह सीरीज किस टीम के पक्ष में जाती है।
इससे पहले टी20 सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने धमाकेदार खेल दिखाया था। शुरुआती दो मैचों में जीत दर्ज करने के बाद ऑस्ट्रेलिया को अंतिम मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। एकदिवसीय सीरीज में फिलहाल तीन मुकाबले बचे हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है लेकिन श्रीलंकाई टीम को कम नहीं आँका जा सकता है।