Steve Smith Slams 35th Century : ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच गाले में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए दो बल्लेबाजों ने शानदार शतक जड़ा और इसी वजह से टीम काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक जड़ा। इसी वजह से टीम ने महज 2 विकेट के नुकसान पर ही 330 रन बना दिए हैं। सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने भी जबरदस्त शतक लगाया।
स्टीव स्मिथ इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे हैं। नियमित कप्तान पैट कमिंस इंजरी की वजह से इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में कप्तानी का जिम्मा स्टीव स्मिथ को सौंपा गया है। वहीं स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया जो बिल्कुल सही साबित हुआ। उस्मान ख्वाजा और ट्रैविस हेड की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 92 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। इस दौरान ट्रैविस हेड ने 40 गेंद पर 10 चौके और 1 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 57 रन बनाए।
स्टीव स्मिथ ने जड़ा अपने टेस्ट करियर का 35वां शतक
जबकि उस्मान ख्वाजा ने जबरदस्त शतकीय पारी खेली। उन्होंने 210 गेंद पर 10 चौका और 1 छक्के की मदद से नाबाद 147 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी शतक जड़ा। स्मिथ 188 गेंद पर 10 चौका और 1 छक्के की मदद से 104 रन बनाकर नाबाद हैं। स्मिथ और उस्मान ख्वाजा के बीच 195 रनों की अविजित साझेदारी हो चुकी है। अपनी इस शतकीय पारी के दम पर स्टीव स्मिथ ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। उनकी टेस्ट क्रिकेट में यह 35वीं सेंचुरी है। इसके साथ ही स्मिथ ने अब सबसे ज्यादा टेस्ट शतकों के मामले में एक साथ चार दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।
स्टीव स्मिथ ने सुनील गावस्कर, यूनिस खान, ब्रायन लारा और महेला जयवर्द्धने जैसे प्लेयर्स को पीछे छोड़ दिया है। इन खिलाड़ियों के 34-34 टेस्ट शतक थे। लेकिन स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में 35वां शतक जड़ दिया है। भारतीय दिग्गज विराट कोहली के अभी 30 ही टेस्ट शतक हैं।