3 सबसे बड़े स्कोर जो भारत ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में बनाये हैं 

2009 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ी
2009 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ी

श्रीलंका दौरे की शुरुआत में अब बस चंद दिनों का ही समय रह गया है और 13 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। इस दौरे के लिए भारतीय टीम पहले ही श्रीलंका पहुंच गयी है और टीम के सभी खिलाड़ी सीरीज के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं। भारत ने अभी तक दो इंट्रास्क्वॉड मैच खेले हैं, जिसमें कुछ खिलाड़ियों का बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन रहा है। श्रीलंका की टीम का हालिया प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा है, इसीलिए भारत को सीरीज जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें : 3 खिलाड़ी जो श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम के लिए डेब्यू कर सकते हैं

श्रीलंका के खिलाफ भारत के बल्लेबाजी प्रदर्शन बहुत ही उम्दा रहा है और भारत के कई बल्लेबाजों को श्रीलंका के खिलाफ बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन रहा, जिसकी वजह से भारत ने कई मैचों में 400 से भी ज्यादा का स्कोर बनाया। दोनों टीमों ने 159 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान भारत ने 91 मुकाबले जीते हैं, वहीं श्रीलंका को 56 मुकाबलों में जीत मिली है। एक मैच टाई हुआ, जबकि 11 मैचों में कोई परिणाम नहीं निकला। मौजूदा भारतीय टीम में भी कई बेहतरीन बल्लेबाज शामिल हैं, जो वनडे सीरीज में धमाल मचा सकते हैं। इस आर्टिकल में भारत के 3 सबसे बड़े वनडे स्कोर का जिक्र करने जा रहे हैं, जो भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ बनाये हैं।

3 सबसे बड़े स्कोर जो भारत ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में बनाये हैं

#3 392/4, मोहाली, 2017

रोहित ने इस मैच में अपने वनडे करियर का तीसरा दोहरा शतक बनाया था
रोहित ने इस मैच में अपने वनडे करियर का तीसरा दोहरा शतक बनाया था

2017 में श्रीलंका के खिलाफ खेली गयी तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में श्रीलंका ने भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। श्रीलंका का यह निर्णय इतना गलत साबित होगा कि इसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा हो। रोहित और शिखर (68) की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये अय्यर (88) ने भी रोहित का भरपूर साथ दिया। रोहित एक छोर से श्रीलंका के गेंदबाजों के खिलाफ बड़े हिट लगाकर एक करिश्माई पारी खेल रहे थे और 151 गेंदों पर अपने वनडे करियर का तीसरा दोहरा शतक जड़ दिया। रोहित ने अंत तक बल्लेबाजी की और 153 गेंदों में 13 चौके और 12 छक्के लगाकर नाबाद 208 रन की पारी खेली।

रोहित की इस पारी तथा शिखर और अय्यर के अर्धशतकों की मदद से भारत ने 50 ओवर में 392/4 का स्कोर खड़ा किया। यह भारत का वनडे में श्रीलंका के खिलाफ तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

#2 404/5, कोलकाता, 2014

इस मैच में रोहित ने वनडे इतिहास का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर बनाया था
इस मैच में रोहित ने वनडे इतिहास का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर बनाया था

2014 में श्रीलंका के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज के चौथे वनडे में दर्शकों को भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा के बल्ले से एक अविश्वसनीय पारी देखने को मिली थी। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन शुरूआती दो विकेट बड़ा स्कोर बनाने में नाकामयाब रहे। हालांकि रोहित शर्मा उस दिन अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आये और उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर पिटाई की।

रोहित ने इस मैच में अपने वनडे करियर का दूसरा दोहरा शतक लगाते हुए 173 गेंदों में 33 चौके और नौ छक्के की मदद से 264 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। इसके अलावा विराट ने भी 66 रनों का योगदान दिया और इस तरह भारत ने 50 ओवर में 404/5 का स्कोर बनाया।

#1 414/7, राजकोट, 2009

सहवाग ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी
सहवाग ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी

2009 में राजकोट में खेले गए श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने टॉप 3 बल्लेबाजों के योगदान की मदद से 50 ओवर में 414/7 का स्कोर बनाया। भारत के लिए सहवाग ने सर्वाधिक 146 रन बनाये। वीरू ने 102 गेंदों में 17 चौके और छह छक्के की मदद से 146 रन बनाये। सहवाग के अलावा सचिन तेंदुलकर (69) और महेंद्र सिंह धोनी (72) ने भी अहम योगदान दिया।

हालांकि श्रीलंका ने इतने बड़े स्कोर का पीछा बहुत ही शानदार तरीके से किया था और दिलशान ने 160 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। इसके अलावा संगकारा (90) ने भीा योगदान दिया था। हालांकि मध्यक्रम के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण श्रीलंका को इस मैच में 3 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now