3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी20 में सर्वाधिक रन बनाये हैं 

शिखर धवन और रोहित शर्मा
शिखर धवन और रोहित शर्मा

18 जुलाई से शुरू हुए श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज का समापन हो चुका है और अब बारी टी20 सीरीज की है। बात की जाए वनडे सीरीज की तो भारत ने इस सीरीज के शुरूआती दो मैचों में जीत हासिल की थी और मेजबान टीम आखिरी वनडे मैच जीतने में कामयाब रही। इस तरह भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। अब सभी की नजरें कल से शुरू हो रहे टी20 मुकाबलों पर होंगी। दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है और सीरीज के सभी मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम में ही खेले जाएंगे।

श्रीलंका की टीम ने वनडे में जिस तरह से भारतीय टीम के सामने चुनौती पेश की, उससे टी20 सीरीज के रोचक होने की उम्मीद की जा सकती है। भारत और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 19 टी20 मुकाबले खेले गए हैं और इसमें से 13 मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली है, वहीं विपक्षी टीम मात्र 5 मैच ही जीत पाई है तथा एक मैच बिना नतीजे के समाप्त हुआ है।

टी20 सीरीज के लिहाज से भारत के पास एक शानदार बल्लेबाजी क्रम है और ये सभी बल्लेबाज इस सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने की कोशिश करेंगे। श्रीलंका के खिलाफ कई भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन लाजबवाब रहा है और इसी को ध्यान में रखते हुए आज इस आर्टिकल में हम उन 3 भारतीय बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी20 में सर्वाधिक रन बनाये हैं।

3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी20 में सर्वाधिक रन बनाये हैं

#3 शिखर धवन (289 रन)

शिखर धवन
शिखर धवन

शिखर धवन को वनडे प्रारूप में जितनी कामयाबी मिली है, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टी20 में धवन का बल्ला उतना नहीं चला है। इसी वजह से टी20 में धवन की जगह पर हमेशा सवाल खड़े होते हैं। कप्तान धवन के लिए आगामी टी20 सीरीज में इस साल होने वाले टी20 विश्व कप में ओपनिंग के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करने का सुनहरा मौका होगा। धवन का श्रीलंका के खिलाफ टी20 में रिकॉर्ड भी अच्छा है। इस बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 में 9 मैचों में 136.96 के स्ट्राइक रेट से 289 रन बनाये हैं।

#2 केएल राहुल (295 रन)

केएल राहुल
केएल राहुल

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को टी20 प्रारूप काफी रास आता है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस प्रारूप में वह और भी खतरनाक बल्लेबाज साबित होते हैं। राहुल इस समय इंग्लैंड में हैं और वह श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। राहुल भले ही इस सीरीज का हिस्सा न हो लेकिन इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैचों में काफी बेहतरीन खेल दिखाया है। राहुल के नाम श्रीलंका के खिलाफ 8 मैचों में 141.14 के स्ट्राइक रेट से 295 रन दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक भी जड़े हैं।

#1 विराट कोहली (339 रन)

विराट कोहली
विराट कोहली

विराट कोहली एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्हें किसी एक प्रारूप का बल्लेबाज नहीं कहा जा सकता है। कोहली तीनों ही प्रारूपों में अपना दबदबा बनाये हुए हैं और उनका बल्लेबाजी में प्रदर्शन सभी प्रारुपों में उम्दा रहा है। विराट श्रीलंका के खिलाफ खेलना काफी पसंद करते हैं और इसी वजह से वह इस टीम के खिलाफ काफी रन भी बनाते हैं। टी20 में विराट ने श्रीलंका के खिलाफ 7 मैचों की 6 पारियों में 140.66 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 339 रन बनाये हैं।

Quick Links