#2 पृथ्वी शॉ
कम उम्र में ही क्रिकेट की दुनिया में अपने बल्ले से सभी को प्रभावित करने वाले युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भी इस दौरे में शामिल हैं। वनडे सीरीज में पृथ्वी ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। शॉ का हालिया प्रदर्शन बहुत ही बेहतरीन रहा है और अपनी इस शानदार लय को वो इस दौरे पर भी जारी रखना चाहेंगे। शॉ को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद ड्रॉप कर दिया गया था लेकिन उनके अच्छे प्रदर्शन के कारण एक बार फिर मौका दिया गया है। ऐसे में पृथ्वी शॉ के बेहतरीन फॉर्म को देखते हुए, उन्हें भी वनडे सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले दावेदारों में शामिल किया जा सकता है।
#1 शिखर धवन
इस दौरे पर टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी शिखर धवन को मिली है और गब्बर इस सीरीज में अपने बल्ले के साथ अच्छे प्रदर्शन से अपनी साथी खिलाड़ियों के लिए एक उदहारण पेश करना चाहेंगे। धवन को अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में सबसे ज्यादा सफलता वनडे प्रारूप में ही मिली है और उन्हें वनडे में भारत के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में धवन अपने अनुभव का इस्तेमाल करके श्रीलंका की अनुभहीन गेंदबाजी के सामने जमकर रन बनाने की कोशिश करेंगे।