भारतीय टीम 18 जुलाई (रविवार) से श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलेगी। इस दौरे की शुरुआत सबसे पहले वनडे सीरीज के साथ होगी, जिसके अंतर्गत इस सीरीज में तीन वनडे खेले जायेंगे। इस दौरे के सभी मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम में ही खेले जाएंगे। ये भारत की एक नयी टीम है क्योंकि भारत के प्रमुख खिलाड़ी इस समय इंग्लैंड में मौजूद हैं। इंग्लैंड में भारत को 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की एक चुनौतीपूर्ण सीरीज खेलनी है। इसी वजह से भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ी श्रीलंका दौरे के लिए नहीं उपलब्ध हैं।
प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में श्रीलंका दौर पर चयनकर्ताओं ने एक अलग टीम बनाकर भेजी है और इसमें कई नए चेहरों को भी मौका दिया गया है। भारतीय स्क्वॉड में 6 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं, जो इस दौरे पर डेब्यू करने के लिए उत्साहित होंगे। इस प्रकार, श्रीलंका सीरीज युवा प्रतिभाओं को बड़े स्तर पर अपनी छाप छोड़ने का अवसर प्रदान करती है।
यह भी पढ़ें : 3 खिलाड़ी जो श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम के लिए डेब्यू कर सकते हैं
इस दौरे पर टीम के पास पारी की शुरुआत करने के लिए शिखर धवन के रूप में एक प्रमुख बल्लेबाज है लेकिन इनके जोड़ीदार के रूप में किस चुना जाये, इसके लिए कई विकल्प मौजूद हैं। इस आर्टिकल में हम उन तीन ओपनिंग कॉम्बिनेशन का जिक्र करने जा रहे हैं, जो हमें देखने को मिल सकते हैं।
3 ओपनिंग कॉम्बिनेशन जो हमें भारत की तरफ से श्रीलंका के खिलाफ देखने को मिल सकते हैं
#1 शिखर धवन और पृथ्वी शॉ
ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान टेस्ट टीम से ड्रॉप किये जाने के बाद पृथ्वी शॉ की एक बार फिर भारतीय टीम में वापसी हो रही है। इस बल्लेबाज ने टीम से बाहर होने के बाद बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया और इसी वजह से चयनकर्ताओं ने शॉ को एक बार फिर मौका दिया है। श्रीलंका के खिलाफ शिखर धवन के जोड़ीदार के रूप में शॉ की दावेदारी सबसे ज्यादा मजबूत दिख रही है।
शॉ ने इस साल विजय हजारे ट्रॉफी में 800 से भी अधिक रन बनाये और अपनी टीम को ख़िताब जितवाने में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा आईपीएल में भी इस सीजन शॉ का बल्ला जबरदस्त लय में था और वो अपनी टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। ऐसे में बाएं हाथ के धवन के साथ दाएं हाथ के शॉ की जोड़ी हिट साबित हो सकती है।
#2 शिखर धवन और देवदत्त पडीक्कल
कर्नाटक के होनहार बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल श्रीलंका दौरे पर डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं। आईपीएल 2020 में अपनी उम्दा बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित करने के बाद पडीक्कल ने घरेलू स्तर और इसके बाद आईपीएल के इस सीजन अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और इसी वजह से चयनकर्ताओं ने इस युवा को श्रीलंका दौरे के लिए चुना है।
आईपीएल के इस सीजन पडीक्कल ने एक शानदार शतक भी लगाया था और उसके पहले सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में भी रनों का अंबार लगाया था। धवन और पडीक्कल अगर एक साथ खेलते हैं तो फिर विपक्षी गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किलें होने वाली हैं।
#3 शिखर धवन और रुतुराज गायकवाड़
चेन्नई सुपर किंग्स जैसी बड़ी टीम के लिए खेलते हुए रुतुराज गायकवाड़ ने अपने छोटे से आईपीएल करियर में अपनी शानदार बल्लेबाजी से एमएस धोनी समेत कई दिग्गजों को प्रभावित किया। शानदार प्रदर्शन के दम पर ही उन्होंने इस दौरे पर अपनी जगह बनाई लेकिन उनके लिए प्लेइंग XI में जगह बनाना आसान नहीं होगा क्योंकि बतौर ओपनर खेलने के लिए उन्हें शॉ और पडीक्कल से मुकाबला करना होगा।
शिखर धवन एक छोर से ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर सकते हैं, वहीं गायकवाड़ एक छोर से एंकर का रोल निभाते हुए बल्लेबाजी कर सकते हैं।