आईपीएल (IPL) का रोमांच अपने चरम पर है और दर्शकों को हर बार की तरह चौके-छक्के देखने को मिल रहे हैं। टूर्नामेंट में अब तक कई बल्लेबाजों ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का जलवा दिखाया है। इस साल भी टूर्नामेंट में भारतीय बल्लेबाजों का ही दबदबा देखने को मिल रहा है। केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, विराट , शिखर धवन जैसे खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी का दबदबा बनाये हुए हैं।
आईपीएल टी20 प्रारूप के रूप में खेला जाता है इसलिए यहाँ भी बल्लेबाजी तेजी से रन बटोरने की कोशिश करते हैं और टीम की रन गति को बढ़ाना चाहते हैं। इस साल आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक की बात की जाये तो किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज निकोलस पूरन के नाम है। उन्होंने 17 गेंदों में आईपीएल 2020 का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा था।
यह भी पढ़े : IPL 2020 - पावरप्ले में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले 3 गेंदबाज
आईपीएल में कई खिलाड़ियों ने बहुत कम गेंदों में ही अर्धशतक जड़ रखा है , वहीँ कुछ खिलाड़ी ऐसे भी जिन्होंने अर्धशतक के लिए बहुत ज्यादा खेली और आईपीएल के इतिहास में सबसे धीमा अर्धशतक ज़माने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हुए। इस आर्टिकल के माध्यम से हम ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जिन्होंने आईपीएल में सबसे धीमा अर्धशतक लगाया है :
#55 गेंदें - जेपी डुमिनी
आईपीएल का सबसे धीमा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड जेपी डुमिनी के नाम है। डुमिनी के नाम यह रिकॉर्ड 2009 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दर्ज हुआ था। मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए डुमिनी ने 55 गेंदों में आईपीएल का सबसे धीमा अर्धशतक लगाया था। डुमिनी ने उस मैच में कुल 59 रन बनाये और 63 गेंदों का सामना किया था। 120 रन के छोटे टारगेट को चेस करते हुए मुंबई इंडियंस यह मैच 3 रन से हार गयी थी।