IPL के इतिहास में सबसे धीमा अर्धशतक लगाने वाले 3 बल्लेबाज 

ब्रेंडन मैकलम जैसे विस्फोटक बल्लेबाज का नाम भी इस लिस्ट में है
ब्रेंडन मैकलम जैसे विस्फोटक बल्लेबाज का नाम भी इस लिस्ट में है

आईपीएल (IPL) का रोमांच शुरू होने वाला है दर्शकों को एक बार फिर चौके-छक्के देखने को मिलने वाले हैं। टूर्नामेंट में अब तक कई बल्लेबाजों ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का जलवा दिखाया है। इस साल भी टूर्नामेंट में कई दिग्गज बल्लेबाज अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं। विराट कोहली, केएल राहुल, शिखर धवन, डेविड वॉर्नर, ईशान किशन और लियाम लिविंगस्टोन जैसे धुरंधर आईपीएल 2022 में अपना जौहर दिखाएंगे।

आईपीएल टी20 प्रारूप के रूप में खेला जाता है इसलिए यहाँ भी बल्लेबाज तेजी से रन बटोरने की कोशिश करते हैं और टीम की रन गति को बढ़ाना चाहते हैं। इसी कोशिश में कई बार बड़े रिकॉर्ड भी बन जाते हैं और उन्हीं में एक रिकॉर्ड सबसे तेज अर्धशतक का है। यह उपलब्धि पंजाब किंग्स के पूर्व खिलाड़ी केएल राहुल के नाम है, जिन्होंने 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था।

आईपीएल में कई खिलाड़ियों ने बहुत कम गेंदों में ही अर्धशतक जड़ रखा है , वहीँ कुछ खिलाड़ी ऐसे भी जिन्होंने अर्धशतक के लिए बहुत ज्यादा खेली और आईपीएल के इतिहास में सबसे धीमा अर्धशतक ज़माने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हुए। इस आर्टिकल के माध्यम से हम ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जिन्होंने आईपीएल में सबसे धीमा अर्धशतक लगाया है :

#1 55 गेंदें - जेपी डुमिनी

जेपी डुमिनी का नाम भी इस लिस्ट में है
जेपी डुमिनी का नाम भी इस लिस्ट में है

आईपीएल का सबसे धीमा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड जेपी डुमिनी के नाम है। डुमिनी के नाम यह रिकॉर्ड 2009 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दर्ज हुआ था। मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए डुमिनी ने 55 गेंदों में आईपीएल का सबसे धीमा अर्धशतक लगाया था। डुमिनी ने मैच में कुल 59 रन बनाये और 63 गेंदों का सामना किया था। 120 रन के छोटे टारगेट को चेस करते हुए मुंबई इंडियंस यह मैच 3 रन से हार गयी थी।

#53 गेंदें - पार्थिव पटेल

पार्थिव पटेल
पार्थिव पटेल

आईपीएल 2010 के 16वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए पार्थिव पटेल ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे धीमा अर्धशतक लगाया। पार्थिव ने 53 गेंदों का सामना करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। पार्थिव ने इस मैच में कुल 57 रन बनाये और चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से टॉप स्कोरर रहे। हालाँकि यह मैच टाई हो गया था जिसका फैसला सुपर ओवर से हुआ और पंजाब ने यह मैच जीत लिया।

#52 गेंदें - ब्रेंडन मैकलम, रॉबिन उथप्पा

ब्रेंडन मैकलम
ब्रेंडन मैकलम

आईपीएल में तीसरे सबसे धीमे अर्धशतक ज़माने वाले दो बल्लेबाज हैं। ब्रेंडन मैकलम और रॉबिन उथप्पा दोनों ने ही 52 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। मैकलम ने कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेलते हुए साल 2010 में यह पारी मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेली थी। उनकी धीमी पारी के बावजूद केकेआर ने आसानी के साथ 9 विकेट से जीत दर्ज की थी।

बात की जाये रॉबिन उथप्पा की तो उन्होंने अपनी धीमी अर्धशतकीय पारी पुणे वारियर्स इंडिया की तरफ से खेलते साल 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेली थी।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़