IPL प्लेइंग इलेवन में कुछ फ्रेंचाइजी ने 5 विदेशी खिलाड़ियों की मांग

स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर
स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर

आईपीएल (IPL) के 14वें सीजन से हमें एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। खबरों के मुताबिक कुछ आईपीएल फ्रेंचाइजी चाहती हैं कि प्लेइंग इलेवन में विदेशी खिलाड़ियों की संख्या 4 से बढ़ाकर 5 की जाए ताकि टीम का संतुलन और बढ़िया हो सके।

2008 में अपने आगाज के बाद से ही आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग बन चुकी है। पिछले 13 साल के इतिहास में आईपीएल के नियमों में कई सारे बदलाव हुए हैं। हालांकि एक नियम ऐसा है जिसमें कोई बदलाव नहीं हुआ और वो है प्लेइंग इलेवन में सिर्फ 4 ही विदेशी खिलाड़ियों को खिलाने की अनुमति। हालांकि अब कुछ फ्रेंचाइजी चाहती हैं कि ये संख्या 4 से बढ़ाकर 5 की जाए।

ये भी पढ़ें: भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वीवीएस लक्ष्मण की 5 बेहतरीन पारियां

आईपीएल फ्रेंचाइज ने विदेशी प्लेयर्स की संख्या बढ़ाने को लेकर बोर्ड से किया आग्रह

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

इनसाइडस्पोर्ट की खबर के मुताबिक आईपीएल फ्रेंचाइजी ने विदेशी खिलाड़ियों की संख्या को बढ़ाने की मांग की है। बीसीसीआई के एक बड़े अधिकारी के मुताबिक कुछ फ्रेंचाइजी ने बोर्ड से ये आग्रह किया है कि अगले सीजन से पहले वो इस नियम में बदलाव करें। हालांकि अभी तक इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है लेकिन इसे उचित प्लेटफॉर्म पर सबके सामने विचार के लिए रखा जाएगा।

वहीं एक और बड़ा बदलाव भी अगले आईपीएल सीजन से हो सकता है। खबरों के मुताबिक आईपीएल 2021 में एक और नई टीम इस टूर्नामेंट से जुड़ेगी और इसके बाद आईपीएल में कुल टीमों की संख्या 9 हो जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक ये 9वीं टीम अहमदाबाद की हो सकती है क्योंकि वहां पर हाल ही में विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण हुआ है। इसके अलावा इस बार मेगा ऑक्शन भी होगा, जिसमें सभी टीमों को नए सिरे से अपनी टीम बनाने का मौका मिलेगा।

अगर प्लेइंग इलेवन में विदेशी खिलाड़ियों की संख्या बढ़ाई जाती है तो फिर इससे उन खिलाड़ियों को भी मौका मिलेगा, जिन्होंने अभी तक आईपीएल में नहीं खेला है।

ये भी पढ़ें: 3 क्रिकेटर जिन्हें भारतीय टीम की तरफ से लंबे समय तक खेलने का मौका मिलना चाहिए था

Quick Links