संजू सैमसन और ऋषभ पंत में से किसे मिले T20 World Cup 2024 में मौका ? सौरव गांगुली ने दिया ये जवाब

संजू सैमसन और ऋषभ पंत को लेकर आई प्रतिक्रिया (Photo Credit - BCCI)
संजू सैमसन और ऋषभ पंत को लेकर आई प्रतिक्रिया (Photo Credit - BCCI)

Sanju Samson vs Rishabh Pant : टी20 वर्ल्ड कप के लिए विकेटकीपर्स को लेकर कयासों का दौर जारी है कि किसे मौका मिलना चाहिए। ऋषभ पंत, संजू सैमसन और केएल राहुल इसके प्रमुख दावेदार हैं। वहीं जब इस बारे में दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस सौरव गांगुली से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत का सेलेक्शन तो जरुर टीम में होगा लेकिन अगर चयनकर्ताओं को लगता है तो फिर संजू सैमसन का भी सेलेक्शन किया जा सकता है।

ऋषभ पंत ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में सिर्फ 43 गेंद पर 5 चौके और 8 छक्के की मदद से 88 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। वो अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथे नंबर पर आ गए हैं। उनका स्ट्राइक रेट इस वक्त 161 का है। दूसरी तरफ संजू सैमसन ने 8 मैचों में 152 की स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए हैं। जबकि केएल राहुल ने 8 मैचों में 141 की स्ट्राइक रेट से 302 रन बनाए हैं।

संजू सैमसन vs ऋषभ पंत को लेकर सौरव गांगुली की प्रतिक्रिया

सौरव गांगुली से संजू सैमसन और ऋषभ पंत को लेकर सवाल किया गया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा,

मुझे संजू सैमसन काफी पसंद हैं और ऋषभ पंत भी काफी पसंद हैं। ऋषभ पंत का चयन टी20 वर्ल्ड कप टीम में होगा और संजू सैमसन का भी हो सकता है। मैं यह नहीं कह रहा कि संजू सैमसन का चयन नहीं होना चाहिए। वो काफी बेहतरीन खिलाड़ी हैं। वो बेहतरीन बल्लेबाजी करते हैं और शानदार तरीके से राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की है। अगर सेलेक्टर्स को लगता है तो दोनों का चयन हो सकता है लेकिन ऋषभ पंत का चयन मेरे हिसाब से होगा।

आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ पंत टीम के मेन विकेटकीपर के तौर पर अपनी जगह पक्की कर चुके हैं लेकिन केएल राहुल और संजू सैमसन के बीच दूसरे विकेटकीपिंग ऑप्शन को लेकर सीधी लड़ाई है। कहा जा रहा है इस वक्त केएल राहुल आगे चल रहे हैं। कई सारे मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि इस वक्त केएल राहुल टी20 वर्ल्ड कप की रेस में संजू सैमसन से आगे चल रहे हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now