Sourav Ganguly on Rishabh Pant batting approach: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की एकसमय उनके आक्रामक बल्लेबाजी अप्रोच के कारण खूब वाहवाही होती थी और इसके दम पर उन्हें सफलता भी मिली थी। हालांकि, पिछले कुछ समय से टेस्ट में पंत का वो कमाल नहीं देखने को मिला है और उनके बल्लेबाजी स्टाइल पर भी सवाल उठे हैं। अब पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भी कहा है कि पंत हर समय सिर्फ स्लॉग करने के बारे में नहीं सोच सकते हैं। उन्होंने यह बात इंग्लैंड टूर के मद्देनजर कही, जहां पर गेंद काफी स्विंग होती है।
भारत का पिछला टेस्ट सीजन काफी खराब रहा था और अगले डब्ल्यूटीसी चक्र की शुरुआत जून-जुलाई में होने वाले इंग्लैंड टूर से होनी है। इस दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया में मिली करारी हार को भुलाकर, नए चक्र की शुरुआत अच्छे से करने की चुनौती होगी। वहीं ऋषभ पंत का फॉर्म भी पिछली कुछ टेस्ट सीरीज में अच्छा नहीं रहा था। ऑस्ट्रेलिया में उनके शॉट सिलेक्शन से सुनील गावस्कर भी नजर हो गए थे और कमेंट्री के दौरान पंत को स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड कहा था।
ऋषभ पंत को क्रीज पर जमने के बारे में सोचना होगा - सौरव गांगुली
RevSportz के साथ बात करते हुए, सौरव गांगुली ने कहा:
"ऋषभ पंत को साहस जुटाना होगा और स्विंग होती गेंद का सामना करना होगा। आप हमेशा स्लॉग के दम पर टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने की उम्मीद कर सकते हैं। यह एक मानसिकता, दृढ़ता और साहस है।"
IPL 2025 की तैयारी में जुटे हुए हैं ऋषभ पंत
आईपीएल ऑक्शन इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत ने नई टीम का दामन थाम लिया है और इस बार वह लीग में दिल्ली कैपिटल्स नहीं, बल्कि लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करेंगे। पंत के ऊपर लखनऊ की टीम को उसका पहला टाइटल जिताने का दबाव होगा। लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन पिछले सीजन खास नहीं रहा था और इसी वजह से उसने केएल राहुल को रिलीज किया और पंत को खरीदा। पंत चाहेंगे कि वह कप्तानी के साथ-बल्ले से कमाल करते हुए अपनी टीम को खिताब जिताने में अहम रोल अदा करें। लखनऊ की टीम को आईपीएल 2025 में अपना पहला मैच 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स से खेलना है।