"गंभीर ने कुछ गलत नहीं कहा...,"सौरव गांगुली ने रिकी पोंटिंग के विवाद पर किया हेड कोच का बचाव

Neeraj
गंभीर-पोंटिंग विवाद पर गांगुली ने की टिप्पणी (Photo Credit- X/@mufaddal_vohra)
गंभीर-पोंटिंग विवाद पर गांगुली ने की टिप्पणी (Photo Credit- X/@mufaddal_vohra)

Sourav Ganguly defends Gautam Gambhir: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग पर निशाना साधा था। पोंटिंग पर निशाना साधने के बाद गंभीर आलोचकों के निशाने पर आ गए थे। कई लोगों ने गंभीर के इस व्यवहार को अनुचित बताया था और हेड कोच होने के नाते उन्हें और बेहतर होना चाहिए। हालांकि, अब पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने गंभीर का बचाव किया है और उनके द्वारा कही गई बातों को सही बताया है।

Ad

गौतम गंभीर ने कुछ गलत नहीं कहा- सौरव गांगुली

RevSportz से बात करते हुए गांगुली ने कहा कि आक्रामक रहना गंभीर का स्वाभाविक रूप है और प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके द्वारा बोली गई बातों की आलोचना करना उचित नहीं है। गांगुली के मुताबिक, जब गंभीर ने IPL जीता था तब भी वह ऐसे ही थे, लेकिन तब तो लोग उनकी आक्रामकता का गुणगान करते नहीं थकते थे।

उन्होंने कहा, "जबसे मैं क्रिकेट देख रहा हूं ऑस्ट्रेलियन टीम सख्त तरीके से ही खेलते आई है। उन्होंने अपने खेलने का अंदाज नहीं बदला है, चाहे वो स्टीव वॉ हों, पोंटिंग हों या फिर हेडन। इसलिए गंभीर ने जो कहा उसमें कोई गलत नहीं है। वो इसी तरह का है और फाइट करता है। हमें उसको एक मौका देना चाहिए। अभी केवल 2-3 महीने ही हुए हैं और आप टिप्पणी कर रहे हो।"

गंभीर और पोंटिंग के बीच क्या हुआ था?

मामले की शुरुआत कुछ इस तरह हुई थी कि पोंटिंग ने विराट कोहली को लेकर एक कमेंट किया था। पोंटिंग ने कोहली की फॉर्म को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि हालिया फॉर्म का दबाव उनके ऊपर ऑस्ट्रेलिया में होगा। पोंटिंग ने इसके साथ ही टेस्ट में कोहली के 4-5 सालों में लगाए गए 2-3 शतकों को भी याद दिलाते हुए कहा था कि ये चिंताजनक है।

गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसको लेकर उनसे सवाल पूछा गया था जिसके जवाब में गंभीर ने अपने अंदाज में बयान दे दिया था। उन्होंने कहा, "पोंटिंग को भारतीय क्रिकेट से क्या लेना-देना? उन्हें ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए।" इसी बयान के बाद विवाद होने लगा था और कई लोगों ने गंभीर पर निशाना साधा था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications