South Africa updated squad: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान अपने घर पर त्रिकोणीय सीरीज खेलने जा रहा है, जिसमें उसके अलावा दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड भी शामिल है। इस सीरीज को टूर्नामेंट की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। इसमें दक्षिण अफ्रीका को अपना पहला मैच 10 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है, जिसके लिए उसने हाल ही में 12 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा की थी लेकिन कुछ घंटों ही बाद तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी के बाहर होने की जानकारी आई थी। स्क्वाड में SA20 के प्लेऑफ मैचों के कारण कई प्रमुख खिलाड़ी नहीं शामिल किए गए, लेकिन क्वालीफायर 1, एलिमिनेटर और क्वालीफायर 2 के बाद, कुछ टीमों का सफर समाप्त हो गया है। इसी वजह से दक्षिण अफ्रीका को फायदा मिला और उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए स्क्वाड में तबरेज शम्सी और लुंगी एनगीडी को शामिल कर लिया है।
SA20 के तीसरे सीजन में हिस्सा ले रहे थे तबरेज शम्सी और लुंगी एनगीडी
दक्षिण अफ्रीका ने जब न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच का स्क्वाड ऐलान किया था, तब कहा था कि कुछ खिलाड़ी बाद में जुड़ेंगे। अभी अब स्पिनर तबरेज शम्सी और तेज गेंदबाज लुंगी एनगीडी को मौका दिया गया है। शम्सी SA20 के तीसरे सीजन में जोबर्ग सुपर किंग्स का हिस्सा थे। उनकी टीम प्लेऑफ में एलिमिनेटर से आगे नहीं बढ़ पाई और वहां उसे सनराइजर्स ईस्टर्न केप से हारकर बाहर होना पड़ा। वहीं एनगीडी पार्ल रॉयल्स का हिस्सा थे। उनकी टीम ने लीग स्टेज में दूसरा स्थान हासिल किया था लेकिन फिर उसे क्वालीफायर 1 और क्वालीफायर 2 में भी हार झेलनी पड़ी। इस तरह उसका सफर भी समाप्त हो गया।
ये दोनों ही खिलाड़ी काफी अनुभवी हैं और इनके आने से दक्षिण अफ्रीका को निश्चित रूप से मौजूदगी मिलेगी। अभी एसए20 2025 का फाइनल खेला जाना बाकी है। 8 फरवरी को खेले जाने वाले इस मैच के बाद, त्रिकोणीय सीरीज के आगे के मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका अपने प्रमुख खिलाड़ियों को बुला सकता है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका का अपडेटेड स्क्वाड
टेम्बा बावुमा (कप्तान), ईथन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, जूनियर डाला, वियान मुल्डर, मिहलाली एमपोंगवाना, सेनुरान मुथुसामी, गिडियोन पीटर्स, मीका-ईल प्रिंस, जेसन स्मिथ, काइल वेरिन, तबरेज शम्सी और लुंगी एनगीडी