Aiden Markram doubtful for semi final match: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज से सेमीफाइनल राउंड की शुरुआत होनी है। इसमें दो मैच होने हैं, जिसमें पहला मुकाबला भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला जाना है, वहीं दूसरा मैच दक्षिण अफ्रीका-न्यूजीलैंड के बीच लाहौर में होना है। इस बीच दक्षिण अफ्रीका की मुश्किल बढ़ गई है, क्योंकि उनके प्रमुख खिलाड़ी एडेन मार्करम का 5 मार्च को सेमीफाइनल मैच में खेलना संदिग्ध लग रहा है। मार्करम को शनिवार (1 मार्च) को इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान बीच में ही मैदान छोड़ कर जाना पड़ा था और वह दोबारा बल्लेबाजी के लिए भी नहीं आए थे।
एडेन मार्करम का न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना मुश्किल
इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में जीत हासिल की थी लेकिन इस मुकाबले में टेम्बा बावुमा की जगह टीम की कमान संभाल रहे एडेन मार्करम को भी बीच में ही मैदान छोड़ना पड़ा था। मार्करम हैमस्ट्रिंग इंजरी का शिकार हो गए थे और इसी वजह इंग्लैंड की पारी के दौरान ही मैदान से बाहर चले गए थे। उनको लेकर दक्षिण अफ्रीका ने जानकारी दी थी कि अब वह फील्डिंग के लिए मैदान में नहीं उतरेंगे और जरूरत पड़ने पर ही बल्लेबाजी के लिए आएंगे। मार्करम मंगलवार की शाम को प्रशिक्षण में एक फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे और इसके बाद ही फैसला होगा कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के उपलब्ध होंगे या नहीं।
दक्षिण अफ्रीका ने जॉर्ज लिंडे को कवर के तौर पर बुलाया
अगर एडेन मार्करम बाहर होते हैं तो इससे निपटने के लिए दक्षिण अफ्रीका ने जॉर्ज लिंडे को ट्रैवेलिंग रिजर्व में शामिल कर लिया है। अंतिम समय में मार्करम के ना होने पर उन्हें मौका मिल सकता है। लिंडे मंगलवार की शाम दक्षिण अफ्रीकी कैंप में शामिल होंगे लेकिन जब तक मार्कराम को बाहर नहीं किया जाता और आईसीसी की इवेंट तकनीकी समिति स्वैप की पुष्टि नहीं करती, तब तक वह आधिकारिक रूप से टीम में मार्कराम की जगह नहीं लेंगे। समझा जा सकता है कि दक्षिण अफ्रीका ने उन्हें ग्रुप में इसलिए शामिल किया है ताकि यदि वे भारत के खिलाफ दुबई फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं, जहां स्पिनरों को मदद मिलती है तो वहां एक अतिरिक्त स्पिन विकल्प के रूप में लिंडे को मौका मिल सकता है। वर्तमान में उनके पास टीम में दो विशेषज्ञ स्पिनर हैं।