SA and AUS to Travel Dubai: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले दो अलग-अलग वेन्यू पर खेले जाने हैं। पहले सेमीफाइनल मैच का आयोजन दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच लाहौर के गदाफी स्टेडियम में खेला जाना है। तीन टीमों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है और संभवत: दक्षिण अफ्रीका चौथी टीम के रूप में सेमीफाइनल में प्रवेश करने में सफल होगी। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि ग्रुप बी से क्वालीफाई करने वाली दोनों टीमें शनिवार को दुबई के लिए रवाना होंगी। इसके पीछे की मुख्य वजह भी सामने आई है।
भारत की वजह से दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें जाएंगी दुबई
आईसीसी के एक अधिकारी ने कहा कि ये निर्णय इसलिए लिया गया है, ताकि ग्रुप बी की दोनों टीमों को दुबई में होने वाले सेमीफाइनल मैच की तैयारी के लिए ज्यादा से ज्यादा समय मिल सके। हालांकि, ग्रुप बी की एक टीम 5 मार्च को लाहौर में होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले को खेलने के लिए लाहौर में वापस आना पड़ेगा। टूर्नामेंट का शेड्यूल ही इस तरह का है कि ग्रुप बी से क्वालीफाई करने वाली एक टीम को दुबई में सेमीफाइनल खेलने को मिलेगा, जबकि दूसरी टीम लाहौर में फाइनल में जगह बनाने के लिए मेहनत करती नजर आएगी।
ऑस्ट्रेलिया पहले ही दुबई के लिए रवाना हो चुका है, क्योंकि लाहौर में अफगानिस्तान के खिलाफ उनका मैच रद्द होने के बाद उन्होंने क्वालीफाई कर लिया है। दक्षिण अफ्रीकी टीम अगर क्वालीफाई कर लेती है, तो वो कराची से दुबई के लिए उड़ान भर लेंगे।
दोनों सेमीफाइनल मैच किन चार टीमों के बीच खेले जाएंगे, ये बात रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से क्लियर हो जाएगी। ग्रुप राउंड की समाप्ति के बाद टीम इंडिया का दुबई में सेमीफाइनल मैच खेलना तय है।
बता दें कि इस टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत हो रहा है और टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेल रही है। टीम इंडिया अगर सेमीफाइनल मुकाबले को जीत लेती है, तो फाइनल मैच भी दुबई में ही आयोजित होगा। लेकिन अगर रोहित शर्मा एंड कंपनी सेमीफाइनल में हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो जाती है, तो फाइनल मुकाबला पाकिस्तान में खेला जाएगा।