SA vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने सफ़ेद गेंद की सीरीज के लिए टीमों का किया ऐलान, बेबी एबी को मिला मौका 

30 अगस्त से 17 सितंबर के बीच खेली जाएगी सीरीज (Pic Credit: AFP Photos)
दक्षिण अफ्रीका ने कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है (Pic Credit: AFP Photos)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 3 मैचों की टी20 और 5 मैचों की वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने अलग-अलग टीमों की घोषणा कर दी है। टी20 टीम से अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जिसमें क्विंटन डी कॉक Quinton de Kock), हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen), डेविड मिलर (David Miller) के अलावा तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे का नाम भी शामिल है।

वहीं, दूसरी तरफ टीम में कई नए चेहरों को मौका दिया गया है, जिसमें बेबी एबी के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस, डोनावन फरेरा, गेराल्ड कोएट्जी और मैथ्यू ब्रीट्जके का नाम शामिल है। टी20 सीरीज में आराम पाने वाले सीनियर खिलाड़ियों की वापसी वनडे सीरीज में होगी। ब्रेविस को उनके घरेलू और लीग क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है और उन्हें दोनों ही टीमों में चुना गया है।

उभरते हुए खिलाड़ियों को मौका देने का अच्छा अवसर - रॉब वाल्टर

चयन पर बात करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सफ़ेद गेंद के कोच रॉब वाल्टर ने कहा,

हम खिलाड़ियों के बेस को बढ़ाने के अवसर देख रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज़ एक अच्छा अवसर है देश के उभरते हुए क्रिकेटरों को मौका देने का, जिसमें वे हमें दिखा सकें कि वे क्या कर सकते हैं। इसी कारण हमने डेवाल्ड, डोनावन और मैथ्यू जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया है।

उन्होंने केशव महराज की वापसी पर भी खुशी जताई और कहा कि उन्होंने हमारी उम्मीद से ज्यादा जल्दी प्रगति की है।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैच की सीरीज 30 अगस्त से खेली जाएगी। वहीं पांच मैचों की वनडे सीरीज 7 सितम्बर से शुरू होगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सफ़ेद गेंद की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम

टी20 टीम : एडेन मार्करम (कप्तान), टेम्बा बवुमा, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, गेराल्ड कोएट्ज़ी, डोनावन फरेरा, ब्योर्न फॉर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, सिसांडा मगाला, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिज़ाद विलियम्स और रासी वैन डर डुसेन।

वनडे टीम : टेम्बा बवुमा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, गेराल्ड कोएट्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फॉर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, सिसांडा मगाला, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी, वेन पार्नेल, कागिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स और रासी वैन डर डुसेन।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now