दक्षिण अफ्रीका ने पोचेफ्सट्रूम में खेले गए तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्ज़ा कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 254 रन बनाये, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 46वें ओवर में ही चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। जेजे स्मट्स (2 विकेट एवं 84 रन) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच और हेनरिक क्लासेन (तीन मैच, 242 रन) को तीनों मैच में शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी खराब रही और 55 के स्कोर तक डेविड वॉर्नर (4), कप्तान आरोन फिंच (22) और स्टीव स्मिथ (20) आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। यहाँ से मार्नस लैबुशेन ने डार्सी शॉर्ट (36) के साथ चौथे विकेट के लिए 81 और मिचेल मार्श (32) के साथ पांचवें विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी निभाई। 189 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को मार्श और एलेक्स कैरी (0) के रूप में दोहरा झटका लगा, लेकिन लैबुशेन ने एक छोर संभाले रखा और टीम को 250 के पार पहुंचाया।
लैबुशेन ने अपना पहला वनडे शतक लगाया और 108 गेंदों में 108 रन बनाकर आखिरी ओवर में आउट हुए। झाई रिचर्डसन ने 24 रनों की नाबाद पारी खेली और सातवें विकेट के लिए लैबुशेन के साथ 64 रन जोड़े। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से जेजे स्मट्स और एनरिक नॉर्टजे ने दो-दो विकेट लिए।
यह भी पढ़ें - दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त
255 रनों के लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और 54 के स्कोर तक कप्तान क्विंटन डी कॉक (26) और जानेमन मलान (23) आउट हो गए। यहाँ से जेजे स्मट्स ने काइल वेरेने (50) के साथ तीसरे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को संभाला। वेरेने के आउट होने के बाद स्मट्स ने हेनरिक क्लासेन के साथ चौथे विकेट के लिए 79 रन जोड़े, लेकिन अपना शतक नहीं पूरा कर सके।
क्लासेन ने 68 रनों की नाबाद पारी खेली और डेविड मिलर (3*) के साथ मिलकर टीम को 27 गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेज़लवुड ने दो विकेट लिए।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
ऑस्ट्रेलिया - 254/7 (मार्नस लैबुशेन 108, एनरिक नॉर्टजे 2/35)
दक्षिण अफ्रीका - 258/4 (जेजे स्मट्स 84, हेनरिक क्लासेन 68*)