AUS-W vs SA-W Match Report: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से हुआ। दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में प्रोटियाज टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और 8 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये दक्षिण अफ्रीका की पहली जीत है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 134/5 का स्कोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने इस टारगेट को 17.2 ओवरों में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
दक्षिण अफ्रीकी टीम ने की कसी हुई गेंदबाजी
इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जो कि उसके लिए सही साबित हुआ था। प्रोटियाज टीम के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही कसी हुई गेंदबाजी की और कंगारू टीम के गेंदबाजों को बड़े शॉट खेलने के कम मौके दिए। 6 बार की चैंपियन की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। ऑस्ट्रेलिया ने 18 के स्कोर पर अपने दो प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे। ग्रेस हैरिस (3) और जॉर्जिया वेयरहैम (5) सस्ते में निपट गईं। इसके बाद बेथ मूनी ने ताहलिया मैक्ग्रा के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने 50 रन की साझेदारी निभाई। मैक्ग्रा 27 रन बनाकर आउट हुईं। नॉनकुलुलेको म्लाबा ने उनका विकेट हासिल किया। वहीं, मूनी ने 44 रन की अहम पारी खेली। एलिस पेरी ने भी 31 रन का योगदान दिया। इन परियों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पूरे ओवर खेलने के बाद 5 विकेट खोकर 134 का स्कोर खड़ा किया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से अयाबोंगा खाका ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए।
एनेके बॉश ने खेली मैच जिताऊ पारी
टारगेट का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट और एनेके बॉश ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। शुरुआत में जल्दी एक विकेट गिरने के बाद, दोनों ने ऑस्ट्रेलिया को मैच में वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया। वोल्वार्ड्ट 42 रन बनाए। वहीं, बॉश 48 गेंदों में नाबाद 74 रन बनाकर टीम को जीत दिलाकर लौटीं। उनकी पारी में 8 चौके और एक छक्का शामिल रहा। प्रोटियाज ने 18वें ओवर में इस टारगेट को 2 विकेट के नुकसान पर हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से दोनों विकेट एनाबेल सदरलैंड ने झटके।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट जीतने की सबसे बड़ी दावेदार माना जा रहा था। 2009 के बाद ये पहली बार होगा, जब ऑस्ट्रेलिया के बिना टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 20 अक्टूबर को खेला जाना है, लेकिन उससे पहले देखने वाली बात होगी कि दूसरे सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड में से कौन सी टीम बाजी मारती है। ये मैच 18 अक्टूबर को शारजाह में होना है।