दक्षिण अफ्रीका ने पार्ल में खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 74 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 291/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 217 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। हेनरिक क्लासेन (114 गेंद 123) को उनके बेहतरीन शतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और जानेमन मलान (137वें खिलाड़ी) एवं काइल वेरेने (138वें खिलाड़ी) ने वनडे डेब्यू किया। मेजबान टीम की शुरुआत काफी खराब रही और दसवें ओवर में स्कोर 48/3 हो गया था। जानेमन मलान पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना आउट हुए और उसके बाद कप्तान क्विंटन डी कॉक (15) एवं टेम्बा बवुमा (26) भी पवेलियन लौट गए। यहाँ से हेनरिक क्लासेन ने काइल वेरेने (48) के साथ चौथे विकेट के लिए 78 रन जोड़े और टीम को 100 के पार पहुंचाया।
27वें ओवर में वेरेने के आउट होने के बाद क्लासेन ने डेविड मिलर के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 149 रनों की शानदार साझेदारी निभाई और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। क्लासेन ने अपना पहला शतक लगाया और सात चौकों एवं तीन छक्कों की मदद से 123 रन बनाकर नाबाद रहे। डेविड मिलर ने 70 गेंदों में 64 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने तीन, मिचेल स्टार्क ने दो और जोश हेज़लवुड ने एक विकेट लिया।
यह भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 97 रनों से हराया, सीरीज पर 2-1 से किया कब्ज़ा
292 रनों के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और नौवें ओवर में 49 के स्कोर तक कप्तान आरोन फिंच (10) और डेविड वॉर्नर (25) आउट हो चुके थे। स्टीव स्मिथ (94 गेंद 76) ने मार्नस लैबुशेन (51 गेंद 41) के साथ तीसरे विकेट के लिए 84 और मिचेल मार्श (16) के साथ पांचवें विकेट के लिए 41 रन जोड़े, लेकिन 34वें और 35वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 174 के स्कोर पर दोहरा झटका लगा और यहाँ से वह वापसी नहीं कर पाए।
मेहमानों ने अपने आखिरी पांच विकेट सिर्फ 22 रनों के अंदर गंवा दिए और स्कोर 195/5 से 217/10 हो गया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगीडी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए और उनके अलावा एनरिक नॉर्ट्जे और तबरेज़ शम्सी ने दो-दो एवं केशव महाराज और एंडीले फेलुकवायो ने एक-एक विकेट लिया।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
दक्षिण अफ्रीका - 291/7 (हेनरिक क्लासेन 123, डेविड मिलर 64, पैट कमिंस 3/45)
ऑस्ट्रेलिया - 217 (स्टीव स्मिथ 76, लुंगी एनगीडी 3/30)