दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) ने इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ वनडे सीरीज (ENG vs SA) के पहले मैच में 62 रनों से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रोटियाज टीम ने 5 विकेट पर 333 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 46.5 ओवर में 271 रन बनाकर आउट हो गई और मैच हार गई। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। रासी वैन डर डुसेन को शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और टीम को 35 रनों की शुरुआत मिली। क्विंटन डी कॉक बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 19 रन बनाकर सैम करन का शिकार बने। ओपनर जानेमन मलान और रासी वैन डर डुसेन ने डटकर बल्लेबाजी की और शतकीय साझेदारी की। मलान अर्धशतक बनाकर 57 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। डुसेन को एडेन मार्करम का साथ मिला और दोनों ने स्कोर को तीन सौ के करीब पहुँचाया। इस बीच डुसेन ने अपने वनडे करियर का तीसरा शतक पूरा किया। मार्कराम भी अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे और 77 रन बनाकर आउट हुए। रासी वैन डर डुसेन की पारी 134 रन के निजी स्कोर पर लियाम लिविंगस्टोन ने समाप्त की। डेविड मिलर 14 गेंदों में 24 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने पूरे ओवर खेलते हुए 333/5 का स्कोर बनाया। इंग्लैंड के लिए लिविंगस्टोन ने सर्वाधिक दो विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी ने इंग्लैंड को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 102 रन जोड़े। रॉय 43 रन बनाकर आउट हुए। बेयरस्टो भी अर्धशतक बनाने के बाद 63 रन बनाकर चलते बने। बेन स्टोक्स अपने आखिरी वनडे मैच में महज 5 रन ही बना पाए। लगातार विकेट गिरते रहे लेकिन एक छोर से जो रुट डटे हुए थे और उन्होंने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 86 रनों का योगदान दिया। अन्य बल्लेबाजों से कोई विशेष योगदान देखने को नहीं मिला और टीम पूरे ओवर खेले बिना ही आउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका के एनरिक नॉर्टजे ने सर्वाधिक चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।