Temba Bavuma Injured Ahead Of WTC Final: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के लीग मैच काफी पहले खत्म हो चुके थे और अब सभी को फाइनल का इंतजार है। डब्ल्यूटीसी फाइनल में इस बार गत विजेता ऑस्ट्रेलिया के सामने दक्षिण अफ्रीका की चुनौती होगी। दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार खिताबी मैच के लिए क्वालीफाई किया है। इस मैच का वेन्यू लंदन का ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड है। इसका आयोजन 11 से 15 जून के बीच होना है। इस बीच दक्षिण अफ्रीका के लिए एक बुरी खबर आई है। जानकारी मिल रही है कि टीम के टेस्ट कप्तान टेम्बा बावुमा चोटिल हो गए हैं, जिसकी वजह से वह डोमेस्टिक स्तर पर खेले जा रहे फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट का फाइनल नहीं खेल पाएंगे।
कोहनी की इंजरी का फिर शिकार हुए टेम्बा बावुमा
दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान टेम्बा बावुमा को फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट के फाइनल के लिए मंगलवार को लायंस की टीम के साथ जोहानसबर्ग पहुंचना था लेकिन वह नहीं पहुंचे। लायंस को बुधवार देर रात पता चला कि बावुमा चोट के कारण मैच नहीं खेलेंगे, जो जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से ठीक दो महीने पहले हो रहा है। ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक, बावुमा की चोट बाईं कोहनी पर है, जिसमें पहले भी इंजरी हो चुकी है। अभी यह पता नहीं है कि चोट कितनी गंभीर है।
2022 में भी बावुमा की बाईं कोहनी में फ्रैक्चर हो गया था, जिससे वह उसी वर्ष दक्षिण अफ्रीका के इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए और तीन महीने के लिए एक्शन में नहीं दिखे थे। इसके बाद उन्होंने पिछले साल अबू धाबी में आयरलैंड के खिलाफ एक वनडे मैच में रन पूरा करते समय गिरने के कारण फिर उसी कोहनी को चोटिल कर लिया था और दक्षिण अफ्रीका के बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों से चूक गए थे।
लगातार चोट की समस्याओं से जूझने के बावजूद टेम्बा बावुमा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन सराहनीय रहा है। टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। वहीं उससे पहले डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी जगह पक्की की। अब बावुमा की नजर इस बात पर होगी कि वह फिट होकर फाइनल मैच खेलें और अपनी टीम को चैंपियन बनाएं।