WTC फाइनल से भारत के बाहर होने पर हुआ करोड़ों का नुकसान, मजबूरी में उठाना पड़ा यह बड़ा कदम

England v West Indies - 1st Test Match: Day Two - Source: Getty
Lords Cricket Stadium - Source: Getty

Lords Ticket Rates Reduced for WTC final: लंदन का ऐतिहासिक क्रिकेट स्टेडियम ‘द लॉर्ड्स’ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023-25 के फाइनल मैच की मेजबानी करेगा। 11 से 15 जून तक ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ये डब्ल्यूटीसी की शुरुआत के बाद से पहली बार है जब भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया है।

Ad

भारत के फाइनल का हिस्सा न होने के कारण लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम को 4 मिलियन पाउंड यानि 45 करोड़ रुपये के भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। यह आंकड़े यूके के मशहूर ‘द टाइम्स’ की ओर से दिए गए हैं। फाइनल में भारत की गैरमौजूदगी के कारण मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) को होने वाले वित्तीय लाभ की संभावना काफी कम हो गई है, जिससे विश्व क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट की मजबूत स्थिति की झलक साफ नजर आ रही है।

WTC फाइनल के लिए टिकट के दाम में हुआ बदलाव

बता दें कि एमसीसी ने पहले प्रीमियम टिकट की कीमत काफी ज्यादा रखी थी, लेकिन फाइनल से भारत के बाहर होने के बाद खाली सीटों के डर से टिकट की कीमतों में कमी की गई। पिछले साल श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच के चौथे दिन सिर्फ 9 हजार लोग ही स्टेडियम पहुंचे थे, जिसके बाद एमसीसी को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था।

Ad

इस बीच अब डल्यूटीसी फाइनल की टिकट 40 से 90 पाउंड के बीच है, जो असल कीमतों से 50 पाउंड कम है। ऐसे में पहले से असल कीमतों पर टिकट बुक करने वाले लोगों को एमसीसी ने बाकी पैसा वापस कर दिया है। फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमों के तय होने से पहले टिकटों की सेल में बंपर इजाफा हुआ था। अब एक बार फिर इस महीनों फाइनल के लिए टिकटों की सेल होगी, जिसमें फैंस को कुछ अतिरिक्त लाभ भी दिए जाएंगे।

बार्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत को मिली हार

डल्यूटीसी 2023-25 साइकिल के दौरान भारत की आखिरी सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बार्डर गावस्कर ट्रॉफी थी, जिसमें भारत को 10 सालों बाद करारी हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से सीरीज पर कब्जा करके फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications