पहले टेस्ट से कप्तान बाहर, इस खिलाड़ी को पहली बार मिली रेड बॉल टीम में जगह

Neeraj
Photo Credit: X@SudhirA24362887
Photo Credit: X@SudhirA24362887

BAN vs SA: दक्षिण अफ्रीका टीम का बांग्लादेश दौरा 21 अक्टूबर से ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले जाने वाले टेस्ट मुकाबले से शुरू होगा। दो टेस्ट मैचों की इस सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम के स्क्वाड की घोषणा कर दी गई है। लेकिन टीम के कप्तान टेम्बा बवुमा चोटिल होने की वजह से पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को बताया कि बवुमा को बाएं ट्राइसेप की मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या है।

हालांकि, बवुमा आगामी मंगलवार को टीम के साथ ढाका जाएंगे और दूसरे टेस्ट की तैयारी के लिए मेडिकल टीम की देखरेख में अपनी रिकवरी जारी रखेंगे। उनकी अनुपस्थिति में एडेन मार्करम टीम की अगुआई करते दिखेंगे। डेवाल्ड ब्रेविस को बवुमा की जगह टेस्ट टीम में पहली बार जगह मिली है।

गौरतलब हो कि बवुमा इस चोट की समस्या की वजह से आयरलैंड के खिलाफ हुए तीसरे वनडे में हिस्सा नहीं ले पाए थे। उनकी जगह रीजा हेंड्रिक्‍स को स्क्वाड में शामिल किया गया था। बवुमा को ये चोट दूसरे वनडे मैच के दौरान लगी थी। बवुमा ने खुद को रन आउट से होने से बचाने के लिए डाइव लगाई थी और इस दौरान वह कोहनी के बल गिरे थे। इसके बाद वह दूसरी पारी में मैदान पर फील्डिंग करने भी नहीं उतरे थे। तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि शायद वो बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में शायद हिस्सा नहीं ले पाएंगे। अब देखने वाली बात होगी कि क्या दूसरे टेस्ट से पहले वह फिट हो पाएंगे या नहीं।

वहीं, युवा तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर कमर के तनाव फ्रैक्चर के कारण बांग्लादेश दौरे से पूरी तरह से बाहर हो गए हैं। बर्गर सीएसए और वेस्टर्न प्रोविंस की मेडिकल टीमों के साथ अपना रिहैब की प्रक्रिया शुरू करेंगे। उनकी जगह लुंगी एनगिडी को स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है। टीम 21 अक्टूबर से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले 12 से 14 अक्टूबर तक प्रिटोरिया के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रेड बॉल कैंप में हिस्सा लेगी।

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का अपडेटेड स्क्वाड:

टेम्बा बवुमा (पहले टेस्ट के लिए अनुपलब्ध), डेविड बेडिंघम, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जीरजी, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, डेन पीट, कागिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन, काइल वेरिन

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications