हेनरिक क्लासेन समेत कई खिलाड़ियों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से छुट्टी, IPL 2025 के बीच बड़ा ऐलान

2025 IPL - Sunrisers Hyderabad v Rajasthan Royals - Source: Getty
हेनरिक क्लासेन आउट होकर पवेलियन जाते हुए

South Africa Contract List Announced : आईपीएल 2025 के बीच क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपनी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान कर दिया है। साल 2025-26 के लिए नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट आ गई है और इसमें कई सारे चौंकाने वाले फैसले लिए गए हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को जगह नहीं मिली है। उन्हें कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है। इसके अलावा कुछ और भी खिलाड़ी हैं जिन्हें इस लिस्ट में शामिल नहीं किया है। तबरेज शम्सी और कॉर्बिन बोस्च जैसे प्लेयर जो चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड का हिस्सा थे उन्हें भी कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं किया गया है।

Ad

दक्षिण अफ्रीका ने कुल मिलाकर 18 खिलाड़ियों को नेशनल कॉन्ट्रैक्ट दिया है। इसमें वनडे टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा भी शामिल हैं। वहीं दो प्लेयर डेविड मिलर और रेसी वेन डर डुसेन को हाइब्रिड कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। इस कॉन्ट्रेक्ट का मतलब है कि ये खिलाड़ी कुछ विशेष दौरों और आईसीसी इवेंट्स में हिस्सा लेंगे। इनका कॉन्ट्रैक्ट 1 जून 2025 से लेकर 31 मई तक 2026 तक होगा।

दक्षिण अफ्रीका के नेशनल टीम और हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर ने कहा "अगले एक साल के लिए जिन भी खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है, मैं उन सबको बधाई देता हूं। खासकर उन प्लेयर्स को जिन्हें पहली बार कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह मिली है। इन सभी खिलाड़ियों को अगली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल और 2027 में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए ही कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। हाइब्रिड कॉन्ट्रैक्ट मॉर्डन-डे क्रिकेट को ध्यान में रखते हुए दिया गया है। इससे डेविड मिलर और रेसी वेन डर डुसेन को खास विदेशी दौरों और आईसीसी इवेंट में कंट्रीब्यूट करने में मदद मिलेगी।

आपको बता दें कि आईसीसी टूर्नामेंट्स में दक्षिण अफ्रीका का हालिया प्रदर्शन अच्छा रहा है लेकिन टी20 लीग्स की वजह से उनके कई सारे प्लेयर्स ने नेशनल कॉन्ट्रैक्ट्स से किनारा भी कर लिया है। हेनरिक क्लासेन को हालांकि बाहर करने की वजह नहीं बताई गई है।

दक्षिण अफ्रीका के कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किए गए खिलाड़ी

टेम्बा बावुमा, डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ट कोएट्जे, टोनी डी जोर्जी, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, केशव महाराज, क्वेना मफाका, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरम मुथुसैमी, लुंगी एन्गीडी, कगिसो रबाडा, रियान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइले वेरेने, लिजाड विलियम्।

हाइब्रिड कॉन्ट्रैक्ट - डेविड मिलर और रेसी वेन डर डुसेन।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications