इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने 24 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। 28 वर्षीय ग्लेंटन स्टर्ममैन को दक्षिण अफ्रीका की टीम में पहली बार शामिल किया गया है। दक्षिण अफ्रीका की टीम के कप्तान क्विंटन डी कॉक हैं और फाफ डू प्लेसी भी टीम का हिस्सा हैं। इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए पहले ही अपनी टीम का ऐलान कर दिया था।
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट ग्रेम स्मिथ ने कहा कि टीम के लिए यह एक अहम सीजन है। अगले साल भारत में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप भी शामिल है। मैं समझता हूँ कि टी20 सीरीज से फैन्स को कुछ बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिलेगा। वर्ल्ड चैम्पियन टीम के खिलाफ एक वनडे सीरीज हमेशा उत्साहित करने वाली बात होती है। मैं हमारी टीम के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को लेकर काफी उत्साहित हूँ।
दक्षिण अफ्रीका की टीम
क्विंटन डी कॉक, टेम्बा बवुमा, जूनियर डाला, फाफ डू प्लेसी, बीजॉन फॉर्चून, बीयुरेन हेंड्रिक्स, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, जानेमन मलान, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, एंडील फेह्लुकवायो, ड्वेन प्रितोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, लुठो सिपम्ला, जेजे स्मट्स, ग्लेंटन स्टरमैन, पिटे वैन बिज्लोन, रैसी वैन डर डुसेन, काइल वेरेयने।
दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच सबसे पहले टी20 सीरीज शुरू होगी और बाद में एकदिवसीय क्रिकेट खेला जाएगा। 27 नवंबर को न्यूलैंड्स में पहला टी2 शुरू होगा। दूसरा और तीसरा मैच 29 नवंबर और 1 दिसंबर को खेला जाएगा, एकदिवसीय श्रृंखला तीन दिन बाद शुरू होगी और 9 दिसम्बर को इसकी समाप्ति होगी।
दक्षिण अफ्रीका की टीम लम्बे समय बाद मैदान पर उतरेगी और वहां की सरकार से अनुमति मिलने के बाद यह सीरीज होगी। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट पर संकते के बादल मंडरा रहे थे। कोरोना वायरस के बाद पहली बार यह टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलेगी।