"साउथ अफ्रीका की टीम 13 साल बाद पाकिस्तान में खेलेगी, इसलिए हमें फायदा मिलेगा"

पाकिस्तान क्रिकेट टीम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के हेड कोच मिस्बाह उल हक ने साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि साउथ अफ्रीका की टीम 13 साल के बाद पाकिस्तान का दौरान कर रही है और इसका फायदा हमें मिल सकता है। हालांकि मिस्बाह उल हक ने ये भी कहा कि प्रोटियाज टीम को हराना आसान नहीं होगा।

दक्षिण अफ्रीका की टीम 13 साल के बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 26 जनवरी को कराची में खेला जाएगा। प्रोटियाज टीम ने जब 2007 में आखिरी बार पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेली थी तब उन्होंने 1-0 से जीत हासिल की थी। पाकिस्तान के कोच मिस्बाह उल हक ने दक्षिण अफ्रीका सीरीज को लेकर कहा,

दक्षिण अफ्रीका को हराना कभी भी आसान नहीं रहा है लेकिन वो पाकिस्तान में 13 साल के बाद खेल रहे हैं और इसका हमें फायदा मिलेगा। हमारे पास उनके खिलाफ अपना रिकॉर्ड बेहतर करने का सुनहरा मौका है। अपने होम ग्राउंड पर खेलने से खिलाड़ियों का काफी उत्साह बढ़ता है, हालांकि पिछले साल श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ हमारा प्रदर्शन वैसा नहीं रहा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज काफी अहम है और मुझे पूरी उम्मीद है कि टीम में शामिल किए गए सभी खिलाड़ी सीरीज में अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश करेंगे।

ये भी पढ़ें: अबुधाबी टी10 लीग में हिस्सा लेने से पहले 49 साल के प्रवीण ताम्बे ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

मिस्बाह उल हक ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर दी प्रतिक्रिया

मिस्बाह उल हक ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उनके मुताबिक पाकिस्तान को अपनी स्थिति सुधारने की जरुरत है। उन्होंने कहा,

ये दो टेस्ट मैच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी अहम हैं। हम इन दो मैचों से जितना हो सके प्वॉइंट लेने की कोशिश करेंगे और टेबल में अपनी स्थिति सुधारना चाहेंगे।

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की टीम काफी समय बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही है और निश्चित तौर पर वो इस सीरीज में जीत हासिल करना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें: "कुलदीप यादव को अपने इंटरनेशनल करियर के लिए दूसरी आईपीएल टीम में चले जाना चाहिए"

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता