पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम का ऐलान हो गया है। टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद नहीं होंगे और कप्तानी की जिम्मेदारी विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन के कंधों पर होगी।
हेनरिक क्लासेन पहले भी घरेलू क्रिकेट में कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने सारे फॉर्मेट्स को मिलाकर कुल 21 बार टाइटंस की कप्तानी की है। इसके अलावा 2019 के म्जांसी सुपर लीग में उन्होंने स्पार्टंस की टीम का भी नेतृत्व किया था। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक रिलीज जारी कर कहा,
हेनरिक क्लासेन को इसलिए टी20 का कप्तान बनाया गया है ताकि नियमित कप्तान क्विंटन डी कॉक टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद वापस सुरक्षित साउथ अफ्रीका लौट सकें। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले उन्हें अपना जरुरी क्वांरटीन पूरा करना होगा। इसीलिए वो पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे।
ये भी पढ़ें: 4 खिलाड़ी जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे से भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है
टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों के पास कुल 219 मैचों का अनुभव है, हालांकि इनमें से डेविड मिलर के पास अकेले 78 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों का अनुभव है। इसके अलावा और किसी भी प्लेयर ने 27 से ज्यादा टी20 मुकाबले नहीं खेले हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका की रिलीज में आगे कहा गया,
हम ये देखना चाहते हैं कि ये युवा खिलाड़ी मुश्किल हालात में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। इसके अलावा हम ये भी चाहते हैं कि जो ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी हैं वो आगे आकर टीम का नेतृत्व करें और जिम्मेदारी अपने ऊपर लें।
आपको बता दें कि पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला 11 फरवरी, दूसरा 13 फरवरी और तीसरा मैच 14 फरवरी को खेला जाएगा।
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम
हेनरिक क्लासेन (कप्तान), नांद्रे बर्गर, ओखुले सेले, जूनियर डाला, बीजोर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, जानेमन मलान, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, रयान रिक्लेटोन, तबरेज शम्सी, लूथो सिपाम्ला, जॉन-जॉन स्मट्स, पीट वैन बिलजोन, ग्लेंटन स्टरमैन और जैक्स स्निमैन।