मुंबई इंडियंस के युवा खिलाड़ी को मिला मौका, प्रमुख सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान

क्वेना मफाका को दक्षिण अफ्रीका की टीम में मिली जगह (Photo Credit - IPLT20.COM)
क्वेना मफाका को दक्षिण अफ्रीका की टीम में मिली जगह (Photo Credit - IPLT20.COM)

South Africa Squad Announced For West Indies T20I : दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज से कई सारे मेन खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है, जबकि दो नए खिलाड़ी अपना डेब्यू करेंगे। अंडर-19 वर्ल्ड कप में तबाही मचाने वाले क्वेना मफाका और युवा बल्लेबाज जेसन स्मिथ पहली बार साउथ अफ्रीका की जर्सी में नजर आएंगे।

Ad

साउथ अफ्रीका की यह टीम तीन टी20 मैचों की सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी। अभी दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का आयोजन हो रहा है। इसके बाद टी20 सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला 23 अगस्त को त्रिनिदाद में खेला जाएगा। इसके बाद रविवार 25 अगस्त को दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। तीसरा और आखिरी टी20 मैच 27 अगस्त को होगा। सीरीज के तीनों ही मुकाबले ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी, त्रिनिदाद में ही होंगे।

दक्षिण अफ्रीका के सीमित ओवरों की टीम के कोच रॉब वाल्टर ने इस 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। इंजरी समेत कई कारणों की वजह से कुछ खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है। इसमें डेविड मिलर, कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्ट्जे जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं। हालांकि क्वेना मफाका और जेसन स्मिथ अपना डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं। मफाका ने अंडर-19 लेवल पर काफी जबरदस्त गेंदबाजी की थी और इसी वजह से उनका चयन आईपीएल में भी हुआ था। मुंबई इंडियंस की टीम ने उन्हें खरीदा था लेकिन मफाका उतना प्रभावित नहीं कर पाए थे और काफी महंगे साबित हुए थे। अब उन्हें साउथ अफ्रीका की नेशनल टीम में चांस दिया गया है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम इस प्रकार है

एडेन मार्करम (कप्तान), ओटिनील बार्तमान, नांद्रे बर्गर, डोनावन फरेरा, बीजोर्न फॉर्च्युइन, रीजा हेंड्रिक्स, पैट्रिक कर्गर, क्वेना मफाका, वियान मुल्डर, लुंगी एन्गिडी, रेयान रिकेल्टन, जेसन स्मिथ, त्रिस्तन स्टब्स, रेसी वेन डर डुसेन और लिजाड विलियम्स।

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि रोमांचक मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications