श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम का ऐलान कर दिया गया है। अनकैप खिलाड़ी मिगाइल प्रिटोरियस को दक्षिण अफ्रीका की टीम में शामिल किया गया है। श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से होगा। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने टीम की घोषणा की है।
मिगाइल प्रिटोरियस ने वीकेबी नाइट्स के लिए खेलते हैं और इस साल के चार दिवसीय डोमेस्टिक कप में 19 विकेट के साथ टॉप पर हैं। हॉलीवुडबेट्स डोल्फिन्स के खिलाफ उन्होंने 102 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे जो श्रेष्ठ प्रदर्शन है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के संयोजक विक्टर एमपिटसैंग ने इस 25 वर्षीय युवा को टीम में शामिल करने का ऐलान किया।
दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम
क्विंटन डी कॉक (कप्तान), टेम्बा बवुमा, एडेन मार्कराम, फाफ डू प्लेसी, बेयूरन हेंड्रिक, डीन एल्गर, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, रासी वैन डुसेन, सैरेल इरवी, एनरिक नॉर्टजे, ग्लेंटन स्टुअरमैन, वियान मल्डर, कीगन पीटरसन, काइल वेरेयने और मिगाइल प्रिटोरियस।
टीम घोषणा के अवसर पर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के संयोजक ने नए खिलाड़ी के बारे में कहा कि हम आशा करते हैं कि यह अनुभव उनके लिए एक बड़ी सीख होगी और यह देश भर के खिलाड़ियों के लिए प्रोत्साहन के रूप में काम कर सकता है, यह दर्शाता है कि उनकी संभावनाएं उतनी दूर नहीं हो सकती जितनी वे सोचते हैं।
दक्षिण अफ्रीका की टीम के खिलाड़ी तैयारियों के लिए प्रिटोरिया में एकत्रित होंगे। इसके बाद ट्रेनिंग और अभ्यास सेशन शुरू होगा। दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के रूप में होगा। कोरोना वायरस को लेकर खिलाड़ियों को तमाम प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। कई बार खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद इंग्लैंड की टीम अपना दौरा बीच में ही छोड़कर चली गई थी। इस बार टेस्ट सीरीज अच्छी तरह होने की उम्मीद है।