दक्षिण अफ्रीका के वेस्टइंडीज दौरे का कार्यक्रम और टीम

दक्षिण अफ्रीका टीम
दक्षिण अफ्रीका टीम

पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम अब घर से बाहर जाकर खेलने की तैयारी कर रही है। वेस्टइंडीज दौरे पर दक्षिण अफ़्रीकी टीम को टेस्ट और टी20 सीरीज खेलने के लिए जाना है। वनडे सीरीज नहीं होगी। इसके पीछे कारण यह है कि टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए ज्यादा ध्यान टी20 क्रिकेट पर दिया जा रहा है।

Ad

कयासों के बीच एबी डीविलियर्स ने साफ़ कर दिया कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिर से खेलने के लिए नहीं आएँगे। किसी अन्य खिलाड़ी की जगह खुद आकर खेलने से एबी डीविलियर्स ने मना कर दिया था। वेस्टइंडीज दौरे के लिए दक्षिण अफ़्रीकी टीम का ऐलान भी किया जा चुका है। दो टेस्ट और पांच टी20 मुकाबले दोनों टीमों के बीच खेले जाएंगे।

दक्षिण अफ्रीका के वेस्टइंडीज दौरे का कार्यक्रम

10 जून, पहला टेस्ट मैच (सेंट लूसिया)

18 जून, दूसरा टेस्ट (सेंट लूसिया)

26 जून, पहला टी20 मैच (ग्रेनेडा)

27 जून, दूसरा टी20 मैच (ग्रेनेडा)

29 जून, तीसरा टी20 मैच, (ग्रेनेडा)

1 जुलाई, चौथा टी20 मैच (ग्रेनेडा)

3 जुलाई, पांचवां टी20 मैच (ग्रेनेडा)

South Africa v Sri Lanka - First Test Day 4
South Africa v Sri Lanka - First Test Day 4

दक्षिण अफ्रीका की टीम

Ad

टेस्ट: डीन एल्गर (कप्तान) , टेम्बा बवुमा, क्विंटन डी कॉक, सैरेल एर्वी, ब्यूरेन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एडेन मार्करम, वियान मल्डर, एनरिक नॉर्टजे, कीगन पीटरसन, कगिसो रबाडा, रैसी वैन डर डुसेन, काइल वेरेयन्ने, तबरेज शम्सी, लिजार्ड विलियम्स, प्रेनेलन सुब्रायन, मार्को येनसन।

टी20 टीम: टेम्बा बवुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, बीजोर्न फॉरचुन, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, जॉर्ज लिंडे, सिसांडा मगाला, जैनेमन मलान, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, एंडिल फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रैसी वैन डर डुसेन, काइल वेरेयन्ने, लिजाड विलियम्स।

टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम की प्रोविजनल लिस्ट जारी की गई है लेकिन मुख्य खिलाड़ी बाद में घोषित होंगे। इसके अलावा टेस्ट सीरीज की टीम भी आनी अभी बाकी है।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications