South Africa vs Afghanistan, Semi Final Match Records : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मैच दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 9 विकेट से शानदार जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 11.5 ओवर में सिर्फ 56 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने इस टार्गेट को 8.5 ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।
दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच हुए इस मैच में कई सारे रिकॉर्ड्स बने। हम आपको बताते हैं कि कौन-कौन से बड़े कीर्तिमान इस मुकाबले के दौरान बने।
दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान मैच में बने रिकॉर्ड्स की लिस्ट
1.दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई। इससे पहले तक वो कभी भी किसी भी वर्ल्ड कप के फाइनल में नहीं पहुंचे थे। हालांकि उन्होंने इस बार इतिहास रच दिया।
2.एडेन मार्करम वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले कप्तान बने।
3.अफगानिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का कभी ना हारने का रिकॉर्ड बरकरार रहा। अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 5 मैच हुए हैं और हर एक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने ही जीत हासिल की है।
4.अफगानिस्तान की टीम मात्र 56 रन पर सिमट गई। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी भी फुल मेंबर टीम का ये दूसरा सबसे कम स्कोर है।
5.अफगानिस्तान टीम का भी टी20 इंटरनेशनल में ये अब तक का सबसे कम स्कोर है।
6.टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में किसी भी टीम का ये सबसे कम स्कोर है।
7.फजलहक फारुखी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में एक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट (17) लेने वाले गेंदबाज बने।
8.एनरिक नॉर्ट्जे दक्षिण अफ्रीका की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट (14) लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने इमरान ताहिर (12 विकेट) का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2014 में ये कारनामा किया था।
9.विकेट्स के लिहाज से टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका की ये दूसरी सबसे बड़ी जीत है।
10.टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका ने लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने (8 जीत) के मामले में ऑस्ट्रेलिया की बराबरी की। ऑस्ट्रेलिया ने भी 2022 से लेकर 2024 के टी20 वर्ल्ड कप तक लगातार 8 मुकाबले जीते थे।