South Africa vs Afghanistan Semi Final Trinidad Weather Update : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। ये मैच भारत के हिसाब से 27 जून सुबह 6 बजे से शुरु होगा और वेस्टइंडीज के हिसाब से 26 जून रात 8:30 PM पर शुरु होगा। त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में इस मुकाबले का आयोजन होगा। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो फाइनल में पहुंच जाएगी। अफगानिस्तान ने पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाकर इतिहास रचा है और वो फाइनल में भी जाना चाहेंगे। हालांकि फैंस के मन में मौसम को लेकर कई तरह की आशंका है कि कहीं बारिश मैच का मजा किरकिरा ना कर दे।
अफगानिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान काफी सपोर्ट फैंस का मिला है और लोग उनके मैच देखना चाहते हैं और इसी वजह से वो यही चाहेंगे कि पहले सेमीफाइनल मैच के दौरान बारिश बिल्कुल ना हो। हम आपको बताते हैं कि इस मैच के दौरान त्रिनिदाद का मौसम कैसा रह सकता है।
दक्षिण अफ्रीका-अफगानिस्तान मैच पर बारिश का साया
AccuWeather के मुताबिक 26 जून को त्रिनिदाद में बारिश हो सकती है। सेमीफाइनल मैच वाले दिन 41 प्रतिशत तक बारिश का अनुमान है। हालांकि मैच के दौरान बरसात का अनुमान नहीं है लेकिन एकदम सटीक अंदाजा लगा पाना मुश्किल है। अगर 41 प्रतिशत का अनुमान जताया जा रहा है तो फिर मैच में बारिश का खलल देखने को मिल सकता है।
पहले सेमीफाइनल के लिए रखा गया है रिजर्व-डे
अगर दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच मैच में बरसात आ भी गई तब भी चिंता की कोई बात नहीं है। इसकी वजह यह है कि इस मैच के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है। अगर मैच के दौरान बारिश आती है तो फिर इसे अगले दिन कराया जाएगा। कुल मिलाकर इस मैच के लिए पूरे दो दिन का समय है। अगर लगातार बारिश होती है तो कम से कम 10 ओवरों का मैच कराने की कोशिश की जाएगी।
वहीं अगर दोनों ही दिन लगातार बारिश होती है और मुकाबला एकदम से नहीं हो पाता है तो फिर ऐसी स्थिति में दक्षिण अफ्रीका फाइनल में चली जाएगी। वो अपने ग्रुप में टॉप पर थे और इसी वजह से वो फाइनल में जगह बना लेंगे और अफगानिस्तान बाहर हो जाएगी।