SA vs ENG - डेविड मलान की जबरदस्त पारी की बदौलत इंग्लैंड ने तीसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका को हराकर 3-0 से जीती सीरीज 

डेविड मलान
डेविड मलान

इंग्लैंड ने केपटाउन में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में भी साउथ अफ्रीका को हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए प्रोटियाज टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 191 रनों का विशाल स्कोर बनाय, जवाब में मेहमान टीम ने इस लक्ष्य को 17.4 ओवर में ही 1 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। कप्तान क्विंटन डी कॉक ज्यादा रन नहीं बना सके और सिर्फ 17 रन पर पवेलियन लौट गए। वहीं टेम्बा बवुमा ने 26 गेंद पर 32 रनों की पारी खेली। 10वें ओवर में साउथ अफ्रीका का स्कोर 64 पर 3 था और टीम मुश्किल में दिख रही थी।

इसके बाद फाफ डू प्लेसी और रेसी वेन डर डुसेन ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 127 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। फाफ डू प्लेसी ने 37 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 52 रन बनाए। वहीं रेसी वेन डर डुसेन ने 32 गेंद पर 5 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 74 रन बनाए।

ये भी पढ़ें: 3 ऐसे गेंदबाज जो अपने टेस्ट करियर के आखिरी सालों में जबरदस्त फॉर्म में रहे

डेविड मलान ने खेली इंग्लैंड के लिए जबरदस्त पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को कभी दिक्कत ही नहीं हुई। हालांकि जेसन रॉय (16 रन, 14 गेंद) का विकेट मेहमान टीम ने जल्द गंवा दिया लेकिन इसके बाद डेविड मलान और जोस बटलर ने 167 रनों की मैराथन साझेदारी कर 18वें ओवर में ही टीम को जीत दिला दी। जोस बटलर ने 46 गेंद पर 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 67 रनों की पारी खेली। वहीं जेसन रॉय ने 47 गेंद पर 11 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 99 रन बनाए। हालांकि वो मात्र एक रन से अपने शतक से चूक गए।

डेविड मलान को उनकी 99 रनों की नाबाद पारी के लिए मैन ऑफ द मैच और 3 मैच में 173 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

संक्षिप्त स्कोर

दक्षिण अफ्रीका - 191/3

इंग्लैंड - 192/1

ये भी पढ़ें: AUS vs IND - टी20 सीरीज को लेकर गौतम गंभीर का बयान, जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम में एकमात्र एक्स फैक्टर हैं

Quick Links