SA vs ENG: इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को चौथे टेस्ट में 191 रन से हराया, 3-1 से जीती सीरीज

इंग्लैंड की शानदार जीत
इंग्लैंड की शानदार जीत

इंग्लैंड ने जोहान्सबर्ग में खेले गए चौथे और आखिरी टेस्ट मुकाबले में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 191 रनों से बुरी तरह हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली है। खेल के चौथे दिन 466 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रोटियाज टीम 274 रन पर आउट हो गई। इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 9 विकेट चटकाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नन फिलैंडर का ये आखिरी टेस्ट मैच था और अब वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलेंगे।

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाए थे, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका सिर्फ 183 रनों पर सिमट गई थी। 117 रनों की बढ़त लेने के बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 248 रन बनाए और मेजबान टीम के साथ एक विशाल लक्ष्य रखा।

ये भी पढ़ें: 29 मार्च से होगी आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत, 24 मई को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

दूसरी पारी में रेसी वैन डर डुसेन को छोड़कर दक्षिण अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। डुसेन ने 98 रन बनाए और महज 2 रन से अपने शतक से चूक गए। इसके अलावा क्विटंन डी कॉक ने 39 और कप्तान फाफ डू प्लेसी ने 35 रनों की पारी खेली। एक समय दक्षिण अफ्रीका 5 विकेट पर 235 रन बनाकर बेहतर स्थिति में थी लेकिन उसने अपने आखिरी 5 विकेट सिर्फ 39 रन के अंतराल में गंवा दिए। बेन स्टोक्स को पूरी सीरीज में 318 रन बनाए एवं 10 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

दक्षिण अफ्रीका ने पहला टेस्ट मैच 107 रनों से जीता था लेकिन उसके बाद इंग्लैंड ने बाकी बचे तीनों मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली।

संक्षिप्त स्कोर

इंग्लैंड पहली पारी: 400 एवं दूसरी पारी 248

दक्षिण अफ्रीका पहली पारी: 183 एवं 274

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications