'यह एक जासूस है,' SA vs ENG मैच में काली बिल्ली आई नजर, फैंस ने लिए मजे; टूर्नामेंट में तीसरी बार दिखा ये नजारा

मैच के दौरान मैदान पर दिखी काली बिल्ली (Pc: hotstar App Snapshots)
मैच के दौरान मैदान पर दिखी काली बिल्ली (Pc: hotstar App Snapshots)

Fans Reactions After Black Cat Comes on Field: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज ग्रुप बी का पहले राउंड का राउंड का अंतिम मैच दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला गया। कराची के नेशनल स्टेडियम में हुए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम को जीत के लिए 180 रनों का टारगेट मिला, जिसे उसने 30वें ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैच के दौरान मैदान पर एक मजेदार वाकया देखने को मिला। दरअसल, टूर्नामेंट के दौरान एक बार फिर से काले रंग की बिल्ली ने मैदान पर एंट्री ली, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Ad

बता दें, ये वाकया दक्षिण अफ्रीका की पारी के 13वें के खत्म होने बाद देखने को मिला। इस वाकये ने सभी फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। ये पहला मौका नहीं है जब काली बिल्ली ने टूर्नामेंट के दौरान इस तरह से मैदान पर एंट्री ली है। इससे पहले भी कराची में हुए मैचों में कई मौकों पर काले रंग की बिल्ली को मैदान पर इस तरह से टहलते हुए देखा गया है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर फैंस के मजेदार रिएक्शंस आ रहे हैं।

मैच के दौरान काली बिल्ली के मैदान पर आने को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर

Ad

(काली बिल्ली फिर से मैदान पर है मुझे यकीन है कि यह एक जासूस है।)

Ad

(अफ्रीकियों के साथ खेल रहे हैं और मैदान पर एक काली बिल्ली है?)

Ad

(इस चैंपियंस ट्रॉफी में काली बिल्ली ने क्रीज पर तैय्यब ताहिर से ज्यादा समय बिताया है।)

Ad

(ब्लैक कैप्स का लकी चार्म, उनके मैच से ठीक एक दिन पहले।)

Ad

दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो गई है। इंग्लैंड की पारी के खत्म होने के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया था। इस तरह ग्रुप बी से ऑस्ट्रलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची हैं। वहीं, ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड पहले ही क्वालीफाई कर चुके थे। हालांकि, सेमीफाइनल मैचों में किन टीमों के बीच भिड़ंत होगी, इस बात का फैसला रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच के नतीजे के बाद हो जाएगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications