SA vs ENG, पहला टेस्ट: 376 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड का स्कोर 121/1

दक्षिण अफ्रीका  vs इंग्लैंड
दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड

सेंचूरियन में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने 376 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 121 रन बना लिए हैं। जीत के लिए अभी भी उन्हें 255 रनों की जरुरत है। तीसरे दिन स्टंप्स के समय रोरी बर्न्स 77 और जो डेनली 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 272 रनों पर समाप्त हुई। कल के स्कोर 72/4 से आगे खेलते हुए प्रोटियाज टीम ने काफी संभलकर शुरुआत की। दूसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज रेसी वैन डर डुसेन और नाइटवॉचमैन एनरिक नोखिया ने धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाना शुरु किया। दोनों बल्लेबाजों ने पांचवे विकेट के लिए 91 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। 153 के स्कोर पर डुसेन 51 रन बनाकर आउट हुए। एनरिक नोखिया ने 40 रनों की पारी खेली। 7वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने तेजी से रन बनाए और जोफ्रा आर्चर की गेंदों पर छक्के-चौके लगाए। हालांकि वो बड़ी पारी नहीं खेल सके और 34 रन बनाकर स्टोक्स का शिकार बने। निचले क्रम में अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे वर्नन फिलैंडर ने 46 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

ये भी पढ़ें: एम एस धोनी की क्रिकेट में वापसी को लेकर सौरव गांगुली ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

दक्षिण अफ्रीका की पूरी पारी 272 रनों पर समाप्त हुई और उन्होंने पहली पारी की बढ़त के आधार पर इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 376 रनों का लक्ष्य रखा। जोफ्रा आर्चर ने दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत काफी अच्छी रही। डोमिनिक सिब्ली और रोरी बर्न्स की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की। सिब्ली 29 रन बनाकर केशव महाराज का शिकार बने।

संक्षिप्त स्कोर

दक्षिण अफ्रीका : 284/10 एवं 272/10 (रेसी वैन डर डुसेन 51, जोफ्रा आर्चर 5/102)

इंग्लैंड : 181/10 एवं 121/1* (रोरी बर्न्स 77, केशव महाराज 1/16)

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता