पोर्ट एलिजाबेथ में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के ऊपर अपना शिकंजा पूरी तरह से कस लिया है। इंग्लैंड के पहली पारी के 499/9 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ 208 रन तक अपने 6 विकेट गंवा दिए हैं और वो अभी भी 291 रन पीछे हैं। फॉलोआन बचाने के लिए मेजबान टीम को अभी 92 रनों की जरुरत है। तीसरे दिन स्टंप्स के समय क्विंटन डी कॉक 63 और वर्नन फिलैंडर 27 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने अपने कल के स्कोर 60/2 से आगे खेलना शुरु कर किया। टीम को तीसरा झटका जल्द ही लग गया। 63 के स्कोर पर डीन एल्गर 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद 71 के स्कोर पर कप्तान फाफ डू प्लेसी भी महज 8 रन बनाकर आउट हो गए। एनरिक नॉर्टजे ने 18 और रेसी वैन डर डसेन ने 24 रन बनाए लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके।
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के दौरे के लिए सूर्यकुमार यादव को मिल सकती है वनडे टीम में जगह, के एल राहुल की टेस्ट में वापसी संभव
109 रन तक ही आधी टीम पवेलियन में थी। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे बड़ी राहत की बात ये रही कि लंच के बाद काफी देर तक बारिश की वजह से खेल नहीं हो पाया। अगर ऐसा नहीं होता तो शायद दक्षिण अफ्रीका की पारी आज सिमट भी सकती थी। डी कॉक और फिलैंडर अभी तक 54 रनों की साझेदारी कर चुके हैं और मेजबान टीम को इनसे ही उम्मीदें बची हैं। वहीं इस दौरान इंग्लैंड ने क्विंटन डी कॉक के कई कैच भी छोड़े, जिसकी वजह से वो अभी तक क्रीज पर जमे हुए हैं। इंग्लैंड की तरफ से डॉमिनिक बेस ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला 5 विकेट लिया।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
इंग्लैंड: 499/9
दक्षिण अफ्रीका: 208/6